Bajaj Pulsar NS 400Z: Bajaj कंपनी की शनदार बाइक Bajaj Pulsar NS 400Z का KTM की Duke 390 बाइक से मार्केट में जम के हो रहा है मुकाबला तो आईए आज जानें कितने शक्तिशाली है Bajaj का यह 400Z बाइक।
Bajaj Pulsar NS 400Z का इंजन और परफोमैंस
Bajaj की NS 400Z बाइक में Duke 390 जैसी बाइक की हवा टाइट करने के लिए 375.3 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को इंस्टाल किया है इसके साथ इस इंजन को 6 स्पीड MT गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं जिसकी वजह से यह बाइक पहले से कई गुणा बेहतरीन परफॉमेंस दे पाती हैं।
Bajaj Pulsar NS 400Z के सुविधाएं
Bajaj की इस 400 cc सेगमेंट बाइक में हमें डिजिटल स्पीडों मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फ़ोन कनेक्टिविटी सिस्टम, एलईडी हेड लाइट, एलईडी बैक लाइट, डुअल ABS चैनल, अपसाइड डाउन फ्रॉक सस्पेंशन, रेयर डिस्क ब्रेक, 12 लीटर का फ्यूल टैंक, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं।
Bajaj Pulsar NS 400Z का कलर ऑप्शन
इस बाइक को और भी आकर्षित और स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें चार कलर ऑप्शन को शामिल किया गया हैं: ग्लोसी रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक, मैटेलिक पर्ल व्हाइट और प्वेटर ग्रे।
Bajaj Pulsar NS 400Z की कीमत और उपलब्धियां
इस स्पोर्टी बाइक Bajaj Pulsar NS 400Z की भारत में एक्स शोरूम कीमत 1.90 लाख रूपये हैं जो भिन्न वैरिएंट को खरीदने पर बढ़ भी सकते हैं। अगर आप भी इस बाइक को लेना चाहते हैं तो आप इसे Bajaj की किसी भी करीबी बाइक शोरूम से डील कर के आसानी से खरीद सकते हैं इसमें आपको किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं आने वाला हैं।
यह भी पढ़ें:-
दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई न्यू Tata Punch Camo Edition कार
सिर्फ 49,999 रूपये की कीमत पर मिल रही हैं Ola S1X, जल्द लाए घर नहीं तो होगी देरी
561 Km की रेंज और ADAS फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Kia EV9 SUV
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ Varna की छुट्टी करने आई Skoda Slavia