Tata Punch Camo Edition: Tata भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ कार निर्माता कंपनी में से एक है जिनसे हाल ही में अपनी नई Tata Punch Camo Edition कार को लॉन्च किया है। इस कार को पूरा Camo Edition में लॉन्च किया गया हैं इसी वज़ह से कंपनी ने इसका नामकरण Tata Punch Camo Edition रखा है।
Tata Punch Camo Edition के फीचर्स और सुविधाएं
Tata Punch Camo Edition को Tata ने पूरा लग्ज़री और एडवांस फीचर्स से लैस किया है जिसमें हमें Camo पैटर्न के साथ प्रीमियम अपहोल्सटेरी सीट्स,26.03 cm का इन्फोमेंट सिस्टम के साथ फास्ट वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, कार के दोनों खानों में रेयर एसी वेंट, इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक ओपन होने वाले सनरूफ, आर्म रेस्ट के साथ ग्रांड कंसोल, एक्सक्लूसिव मैस्कॉट, चारकोल ग्रे कलर का R16 एलॉय व्हील, रेन सेंसर हेड लाइट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जेसे अनेकों एडवांस फीचर्स देखने मिलता है।
Tata Punch Camo Edition की कीमत और उपलब्धियां
Tata Punch Camo Edition इंडियन मार्केट में 8.45 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत पर मिलने वाली हैं। जिसपर अगल अलग वैरिएंट पर कीमत भिन्न भी हो सकती हैं । इस कार को अब आप भारत के किसी भी Tata के शोरूम से डील कर खरीद सकते हैं।
Tata Punch Camo Edition का परफॉमेंस और इंजन पावर
Tata Punch Camo Edition को सबसे बेस्ट परफॉमेंस देने के खातिर Tata ने इसमें 1.2 लीटर तीन सिलेंडर रीवो ट्रोन पैट्रोल इंजन को फीचर किया है जिसके कारण से यह कार 90 Ps का हॉर्स पावर के साथ 117 Nm का टॉर्क निश्चित कर पाती हैं। यह कार अपनी इंजन पावर के हेल्प से अपने कंपटीटर से काफ़ी बेहतरीन परफॉमेंस देती हैं।
Tata Punch Camo Edition का माइलेज और टॉप स्पीड
इस नई Tata Punch Camo Edition मात्र एक लीटर पेट्रोल में 21 किलोमीटर का माइलेज देती हैं इसके साथ यह कार 140 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से भाग सकती हैं।
Tata Punch Camo Edition किस पर हैं बेस्ड
Tata Punch Camo Edition को Tata कंपनी ने कलर कॉम्बिनेशन और पैटर्न टायपिकल के साथ कोमू फ्लैग को दर्शाते हुए लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 49,999 रूपये की कीमत पर मिल रही हैं Ola S1X, जल्द लाए घर नहीं तो होगी देरी
561 Km की रेंज और ADAS फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Kia EV9 SUV
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ Varna की छुट्टी करने आई Skoda Slavia
Super Meteor 650 को अपना बनाना हुआ आसान जानें EMI प्लान
70 रूपये में 116 Km की रेंज के साथ आई Bajaj Freedom 125 CNG