Toyota Mini Fortuner: Toyota ने इस बार मार्केट में हड़कंप मचाने के लिए अपनी सबसे चर्चित कार Toyota Mini Fortuner को सनरूफ और ADAS फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत भी कम है और यह कार मार्केट में नई लॉन्च हुई Hyundai Alcazar Facelift को टक्कर देगी। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
Toyota Mini Fortuner के फ्यूचरिस्टिक फीचर्स
इस नई आगामी मिनी एसयूवी में हमें वॉयस असिस्टेंट से खुलने वाले पैरानॉमिक ग्लास सनरूफ, TFT डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम के साथ एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट और एप्पल कार पले सिस्टम, JBL के बेहतरीन 13 साउंड स्पीकर, वायर लेस मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, USB फोन चार्जिंग पोर्ट, फुली वेंटीलेटेड सीट्स, पावर स्टेयरिंग जैसे फीचर्स इस मिनी एसयूवी में देखने मिलने वाला हैं।
Toyota Mini Fortuner का इंजन पावर
इस मिनी एसयूवी में Toyota ने 2.6 लीटर टर्बो डीजल इंजन को शामिल किया है जिसके कारण से यह एसयूवी 302 Bhp का हॉर्स के साथ 480 Nm का हॉर्स जेनरेट करती हैं। इस मिनी एसयूवी के इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड AMT गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं।
Toyota Mini Fortuner की कीमत
अगर आप भी Toyota की एसयूवी को पसंद करते हैं और इस आगामी मिनी एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें की इस मिनी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 28 लाख रूपये होने वाली हैं।
Toyota Mini Fortuner कब होगी लॉन्च
इस मिनी एसयूवी को Toyota इंडिया में 2024 के दिसंबर महीने में लॉन्च करने का इरादा बना लिया है। यह एसयूवी इंडिया में लॉन्च होने के बाद Hyundai Alcazar Facelift और Jeep Compass जैसी कारों को टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें:-
Duke हालत डाउन करने Yamaha लेकर आई न्यू Yamaha R15M बाइक
रेंज से सबको पागल करने आई Tata Nexon CNG कार, जानें डिटेल
Swift की धंधा बंद करने आई न्यू Hyundai Exter कार