Kia Sonet: Kia की कार भारत की सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कारो में से एक है जिसमे लक्जरी डिजाइन के साथ साथ लक्जरी फीचर्स भी मिलते हैं इसी बीच Kia ने अपनी नई कार Kia Sonet का Garavity Edition को केवल 10 लाख की कीमत पर इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस कार को Kia ने Mahindra XUV 3XO को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Kia Sonet के जर्बदस्त फीचर्स
इस नई लॉन्च हुई कार Kia Sonet में कनेक्टिंग टेल लाइट्स, आटोमेटिक एलईडी हेड लाइट, डिजीटल इन्फोमेंट सिस्टम,HD कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर गेट, पावर स्टेयरिंग, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, EBD के साथ ABS सिस्टम, 385 लीटर का बूट स्पेस, रिवर्स पार्किंग कैमरा सेंसर, 360 डिग्री कैमरा व्यू, लेदर फिनिश सीट्स जैसे फीचर्स को इसमें शामिल किया गया हैं।
Kia Sonet की कीमत
अगर आप भी भारत की सबसे बेहतरीन कार कंपनी को कार को खरीदना चाहते हैं तो Kia की न्यू लॉन्च कार Kia Sonet की Gravity Edition आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है इस कार की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 10 लाख रूपये हैं जो ऑन रोड पर आपको 10.49 लाख रूपये तक पड़ता हैं।
Kia Sonet का इंजन
इस कार में Kia ने 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता हैं जिसकी वजह से यह कार 82 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं यह कार इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से अटैच किया गया हैं।
Kia Sonet का माइलेज
Kia की Kia Sonet Gravity Edition कार हमे एक लीटर पेट्रोल में 19 से 20 Kmpl का माइलेज निकाल कर हमे देती हैं जो इसके पॉवर और परफॉमेंस के हिसाब से काफी बढ़िया है।
Kia Sonet का कलर ऑप्शन
इस शनदार कार Kia Sonet Gravity Edition में आपको 7 प्रिमियम स्टाइलिश लुक वाला कलर ऑप्शन मिलता हैं। जिसमें डार्क ब्लैक, इंपीरियल ब्लू, क्लियर व्हाइट, इनटेंस वाइट के साथ औरोरा ब्लैक, मैट ग्रेफाइट, इंटेंस रेड, पीटर ऑलिव को शामिल किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:-
Honda CB350 को टक्कर देने आई Jawa 42 FJ बाइक
Tata Harrier की कीमत गिराने दमदार फीचर्स के साथ आई न्यू Nissan X-Trail एसयूवी
कम कीमत पर लग्जरी फीचर्स के मजे देने आई Citroen Basalt कार
140 Kmph की टॉप स्पीड के साथ लॉन्च हुई Triumph Speed T4 बाइक