Hyundai Venue S Plus: Hyundai Venue की नई 2024 की टॉप मॉडल S Plus को हुंडई ने लॉन्च कर दिया है। इस कार में आपकों सनरूफ भी देखने मिलता है वो भी Alto की कीमत पर आइए जानते हैं इस कार में हुंडई ने किस किस बेहतरीन फीचर्स को इस कार में इंस्टाल किया है।
Hyundai Venue S Plus Price
इस कार को हुंडई ने हाल ही में भारत के मार्केट में उतार हैं। जो आते ही ताबड़ तोड़ बिक्री कर रही हैं। इस कार की कीमत की ओर नजर दौड़ाएं तो आपको यह कार एक्स शोरूम 9.30 लाख रूपये पड़ती हैं जो एक ऑल्टो की जितनी हैं।
Hyundai Venue S Plus Features
इस कार में हुंडई ने पैरानोमिक सनरूफ, आगे और बीच में बैठे पैसेंजर के लिए 6 सुरक्षा एयर बैग्स, शार्प एलईडी हेड लाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर, ड्यूल अटैच टेल लैंप्स, आगे में एक डिजाइनिंग ग्रिल, सिनेमेटिक इंफोमेंट सिस्टम के साथ TFT MID, HD टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट,
इस कार में आपकों तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं स्पोर्ट्स, इको और नॉर्मल, इस कार में आपकों एयर प्यूरीफायर जैसी फीचर्स भी मिलता हैं वो भी ऑल्टो की कीमत पर।इस कार को हुंडई ने Brezza और महिंद्रा एक्सयूवी 3XO जैसी कारों को पछाड़ने के लिए लॉन्च किया है।
Hyundai Venue S Plus Engine
इस कार में हुंडई ने स्मार्टस्ट्रेम 1.6 लीटर 4 सिलेंडर इंजन को इंस्टाल किया है जिससे यह कार 121 bhp का हॉर्स पावर के साथ 113 lb ft का टॉर्क पैदा करती हैं। इस कार की टॉप स्पीड 150 किलो मीटर प्रति घंटे से प्लस हैं।
यह भी पढ़ें:-
टोयोटा की टॉप 10 कारों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने आयी Toyota Urban Cruiser Hyryder
Creta को तार तार करने वाली एक्सयूवी 3XO की जानें फीचर्स, कीमत, फोटो, माइलेज
स्पोर्टी लुक और 30 Kmpl की माईलेज लेकर Honda City की हवा निकालने आ गई हैं Hyundai Verna कार
Maruti Brezza और Hyundai Creta को उसकी औकात दिखाने कम कीमत पर टोयोटा लेकर आई Raize SUV