BSA Gold Star 650: BSA Gold Star 650 एक लाजवाब बाइक है जिसे भारत में लॉन्च किया है। इस बाइक में आपकों Royal Enfield की GT 650 जितनी पावर के साथ कई कंफर्टेबल फीचर्स भी मिलते हैं। इस बाइक की क़ीमत Royal Enfield की Classic 350 जितनी है पर आगर पावर की बात करें तो यह बाइक Royal Enfield की GT 650 को टक्कर जितनी हैं।
BSA Gold Star 650 Features
इस बाइक में आपकों 12 लीटर का नए डिजाईन वाला फ्यूल टैंक, ट्वीन पोर्ट कलस्टर के साथ एन एलईडी यूनिट सिंगल स्प्लिट सीट, एग्जॉस्ट सेलेंसर, नया हैंडल बार, कंफर्टेबल फुट बार, इस बाइक में आपकों 6 प्रिमियम स्टाइलिश रंगों का ऑप्शन मिलता हैं जिसमे आपको इंसिग्निया रेड, हाइलैंड ग्रीन, मिडनाइट ब्लाक, डॉन सिल्वर, शैडो ब्लाक और सिल्वर शीन- लगेसी एडिशन
BSA Gold Star Price
इस बीएसए Gold Star 650 की कीमत कंपनी ने 2.99 लाख रूपये एक्स शोरूम से 3.19 लाख रूपये एक्स शोरूम निर्धारित किया है।
BSA Gold Star 650 Engine
इस बाइक में BSA ने अपना 650 cc लिक्विड कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन को इंस्टाल किया है। जिसकी हेल्प से यह बाइक 45 bhp का हॉर्स पावर और 55 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 170 किलो मीटर प्रति घंटे तक होने वाली हैं। वही यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 21 से 25 किलो मीटर का माईलेज निकाल लेती हैं।
यह भी पढ़ें:-
अब आप New Classic 350 को खरीद सकते हैं अपने मनचाहे लुक में नहीं पड़ेगा Modifie करवाने की जरूरत
Bullet की नईया डुबाने आ गई Honda CB350 बाइक, कीमत हैं मात्र?
New Bajaj Pulsar 125 के आते ही आंधी में उड़ गए Xtreme 125 और Glamour जैसी बाइक
सड़कों पर आने वाला है तूफान! Suzuki GSX-8S: भारत में जल्द होगी धमाकेदार एंट्री
होली पर लाओ Honda Activa EV, 180km की रेंज और लग्जरियस फीचर्स, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश