Ola EV Bike: Ola ने इंडिया में मिडिल क्लास फैमिली के बजट में एक सबसे अलग और सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक को इंडिया में लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के ओला ने तीन अलग अलग वेरिएंट को अभी तक ओला ने लॉन्च किया है। Ola Roadster, Ola Roadster Pro और Ola Roadster X। आइए इस आर्टिकल से जानते हैं इनके फीचर्स और पावर के बारे में।
Ola Roadster Pro
यह बाइक ओला इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे एडवांस और सबसे दमदार फीचर्स के साथ आती हैं। इस ईवी बाइक में ओला ने दो अलग बैटरी पैक का ऑप्शन दिया है पहला 8 kWh का बैटरी पैक हैं जिसकी कीमत 2 लाख रूपये होने वाली हैं वहीं दुसरी 16 kWh का बैटरी पैक का ऑप्शन है जिसकी कीमत 2.5 लाख रूपये एक्स शोरूम होने वाली हैं।
ये ईवी बाइक अपनी बैटरी की हेल्प से 70.1 bhp का हॉर्स पावर और 105 Nm का टॉर्क पैदा करेगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 196 किलो मीटर प्रति घंटा का होने वाली हैं। इस बाइक की रेंज ओला की तरफ से 579 किलोमीटर होने का दावा किया गाया हैं। इस बाइक की डिलीवरी अगले वर्ष 2025 के अक्टूबर महीने से होगी।
Ola Roadster
यह बाइक ओला की दुसरी नंबर वाली ईवी बाइक होने वाली हैं। जिसमे आपको तीन बैटरी पैक ऑप्शन मिलेगा पहला 3.5 kWh का पैक मिलता है जिसकी कीमत 1.05 लाख रूपये एक्स शोरूम होंगी वही दूसरा 4.5 kWh का बैटरी पैक इसमें आपकों देखने को मिलेगा जिसकी कीमत 1.20 लाख रूपये एक्स शोरूम होगी और तीसरा आपकों इसमें 6 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जिसकी कीमत 1.40 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाएगी।
यह बाइक अपनी बैटरी पैक की मदद से 17.6 bhp का हॉर्स पावर पैदा करेगी। यह ईवी बाइक 126 kmph की टॉप स्पीड से भाग सकती हैं। इस ईवी बाइक की रेंज ओला के तरफ 248 किलोमीटर का दावा ठोका गाया है। इस बाइक आगर आप 2024 में बुक करते है तो यह बाइक आपके जनवरी 2025 में आपके घर पहुंचेगी।
Ola Roadster X
ये बाइक ओला की सबसे सस्ती ईवी बाइक होने वाली हैं। इसमें भी आपकों तीन अलग अलग पावर की बैटरी पैक मिलेगा। जिसमे पहला बैटरी 2.5 किलो वाट का होगा जिसकी कीमत ओला ने मात्र 75,000 हजार रूपये रखा है, दुसरी बैटरी पैक आपकों 3.5 किलो वाट का मिलेगा जिसकी एक्स शोरूम कीमत 85,000 हजार रूपये एक्स शोरूम होने वाली हैं,
तीसरी और आखरी बैटरी पैक आपकों इसमें 4.5 किलो वाट का मिलेगा जिसकी कीमत एक्स शोरूम ओला ने पूरे 1 लाख रूपये रखा है। यह बाइक अपनी बैटरी की हेल्प से 15 bhp का हॉर्स पावर पैदा करती हैं। जिससे यह बाइक आपकों 200 किलो मीटर का तगड़ा रेंज प्रोवाइड कराती हैं। इस ईवी बाइक को आगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको अभी 2025 के जनवरी का इंतजार करना होगा तभी आपकों यह बाइक अपने घर आप ला पाएंगे।
यह भी पढ़ें:-
Honda का खेल खत्म करने Hero लेकर आई आकर्षक लुक में दमदार पावर के साथ Passion Xtec बाइक
New Bajaj Pulsar 125 के आते ही आंधी में उड़ गए Xtreme 125 और Glamour जैसी बाइक
Kawasaki की सबसे तेज और दमदार बाइक Kawasaki Ninja ZX-10RR भारत होने जा रही लॉन्च
Hero की ये सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मचा रही है धूम, जाने कीमत और रेंज