Mini Fortuner: टोयोटा ने फोर्ड की Eco Sport की बची कूची इज्जत को खत्म करने लेकर आ गई हैं Mini Fortuner जिसमें आपकों दमदार इंजन पावर के साथ लग्जरी फिचर्स भी मिलने वाला है।
Mini Fortuner Features
इस मिनी एसयूवी में आपकों ड्यूल चैनल एबीएस, लेवल 2 ADAS, रेयर फ्रंट डिस्क, फ्रंट सस्पेंशन में डबल वाइजबोन, 4 लिंक के साथ स्प्रिंग रेयर सस्पेंशन, 15.6 एमएम का डीजिटल टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डीजिटल इंफोमेंट सिएटम, जीपीएस नेविगेशन, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 80 लीटर का बूट स्पेस, मैनुअल ट्रांसमिशन, ड्यूल एबीएस चैनल, बैक एंड फ्रंट ऑटो रैन सेंसर वाइपर,
पैरानोमिक सनरूफ के साथ मूड लाईट, वाइस असिस्टेंट, पावर इलेक्ट्रिक गेट्स, पावर स्टेयरिंग, पुस ऑन/ऑफ बटन जैसे लाज़वाब फीचर्स आपकों इस टोयोटा की मिनी एसयूवी में मिलने वाला है। इस मिनी एसयूवी को टोयोटा ने Creta, Seltos, Brezza जैसी कारों को मुंह के बल पटकने के लिए लॉन्च किया है।
Mini Fortuner Engine
इस मिनी एसयूवी में टोयोटा ने 2155 cc 4 सिलेंडर ऑयल कोल्ड इंजन को फीचर करवाया है। जिससे यह मिनी एसयूवी 175 bhp का हॉर्स पावर के साथ 398.4 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इस मिनी एसयूवी की टॉप स्पीड 140 किलो मीटर प्रति घंटा होने वाली हैं।
Mini Fortuner Price
इस लेटेस्ट मिनी एसयूवी की कीमत भारतीय बाजार में 23 से 26 लाख रूपये एक्स शोरूम पड़ने वाली हैं। तो वही दूसरी ओर इस मिनी एसयूवी ऑन रोड कीमत 23.24 लाख रूपये से लेकर 26.35 लाख रूपये ओन रोड पड़ेगी।
यह भी पढ़ें:-
लबालब फीचर्स और भौकाली पावर के साथ इंडियन मार्केट में आई Maruti XL7
मार्केट में अमीरों की पहली पसंद बनने वाली है Mercedes-Maybach EQS
महिंद्रा सबकी निगाहें अपनी ओर करने लॉन्च करने जा रहा हैं न्यू Mahindra Bolero 2024
एक्सयूवी 700 की छुट्टी करने आ रही हैं हाथी जैसा शरीर लेकर फोर्ड की Ford Endeavour
MG की इलेक्ट्रिक कारों को मजा चखाने टाटा लेकर आई अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Nano EV