Yamaha NMAX 155: हीरो की Activa स्कूटर की ईट से ईट बजाने यामाहा ने अपनी स्कूटर NMAX 155 को मार्केट में उतार दिया है। इस स्कूटर को यामाहा ने लेटेस्ट फीचर्स और फ्यूचरिस्टिक डिजाईन के साथ लॉन्च किया है। इस स्कूटर को यामाहा ने हीरो की Activa और जुपिटर जैसी स्कूटरों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Yamaha NMAX 155 Features
इस स्कूटर में यामाहा ने अपनी लेटेस्ट एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। जिसमें आपकों फूली एलईडी लाइट्स, डिजाईन बैक एंड फ्रंट इंडिकेटर, डीजिटल इंफोमेंट सिस्टम जिसमें आप स्कूटर का फ्यूल, समय, और स्कूटर की स्पीड को देख सकेंगे, न्यू हैंडल बार, सिंगल कनेक्टेड सीट, सिंगल एबीएस चैनल, एक 55 लीटर का सीट के नीचे बूट स्पेस,इलेक्ट्रिक पुश स्टार्ट एंड ऑफ बटन, मोबाइल चार्जिंग प्लग जेसे कंटाप फीचर्स यामाहा ने अपनी इस लेटेस्ट स्कूटर में फीचर किया है।
Yamaha NMAX Engine
इस स्कूटर में यामाहा ने अपनी 155 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन को फीचर किया है जो 14.9 bhp का हॉर्स पावर के साथ 13.5 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 110 किलो मीटर प्रति घंटा है।
Yamaha NMAX Price
इस यामाहा की लेटेस्ट स्कूटर में आपकों 4 वेरिएंट मिलता हैं। NMAX, NMAX Turbo, NMAX Neo जिसमें अपको दो वेरिएंट मिलता हैं Neo Standerd, NMAX Neo S Version जिसकी कीमत एक्स शोरूम 1.30 लाख रूपये तक जाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Classic 350 को मजा चखाने होंडा ने लॉन्च किया Hero Cruiser 350 बाइक, कीमत मात्र
Pulsar NS 160 की धड़कने बढ़ाने आ गई हैं Xtreme 160R 4V, फीचर्स का तो कहना ही नहीं
R15 की खटिया खड़ी करने आ गया हैं Suzuki Gixxer SF 250, कीमत मात्र?
Classic 350 को टक्कर देने Jawa ने अपनी Jawa 42 को अपडेटेड फीचर्स के साथ किया लॉच
लड़कों की पहली पसंद Royal Enfield Classic 350 आ रही हैं अपडेटेड फीचर्स और बाहुबली इंजन के साथ