Hero Cruiser 350: रॉयल एनफील्ड की आगमी नई Classic 350 को तड़गा मुक़ाबला देने आ गई हैं हीरो की Cruise 350 जिसमे आपकों भौकाल फीचर्स के साथ बाहुबली वाली पावर मिलती हैं। इस बाइक को हीरो ने Jawa ओर रॉयल एनफील्ड Classic 350 को मुक़ाबला देने के लिए लॉन्च किया है।
Hero Cruiser 350 Features
इस बाइक में आपकों ड्यूल एबीएस चैनल, गोलाकार आकार वाली एलईडी हेड लाइट, पीछे की ओर कर्व टेल लैंप्स, रेयर सस्पेंशन, नया हैंडल बार, नई डिजाईन वाला सीट, डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग प्लग, पुस स्मार्ट स्टार्ट बटन, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, ब्रेक इंडिकेटर लाइट जैसे लाज़वाब फीचर्स आपकों इस बाइक में होंडा ने फीचर किया है। इस बाइक की अभी हीरो ने एक ही मॉडल को लॉन्च किया है। जिसमें आपको तीन प्रकार के प्रिमियम रंगों का ऑप्शन मिलता हैं।
Hero Cruiser 350 Engine
इस बाइक में आपकों ऑयल कोल्ड 349.6 cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता हैं जिसकी हेल्प से यह बाइक 23 bhp का हॉर्स पावर के साथ 27.6 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 160 किलो मीटर प्रति घंटे हैं। इस बाइक में हीरो ने 5 स्पीड एमटी गियरबॉक्स को इंस्टाल किया है।
Hero Cruiser 350 Price
इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम भारत में लगभग 1.69 लाख रूपये हैं । लेकीन जब आप इस बाइक को खरीदेंगे तब यह आपकों 1.76 लाख रूपये ऑन रोड पड़ने वाली है।
यह भी पढ़ें:-
Pulsar NS 160 की धड़कने बढ़ाने आ गई हैं Xtreme 160R 4V, फीचर्स का तो कहना ही नहीं
हीरो ने दिया महाशिवरात्रि का ग्रैंड ऑफर! Hero Vida V1 Plus पर मिलेगा 30 हज़ार का डिस्काउंट
OLA की इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने आ रही है Vinfast Klara S, तगड़े फीचर्स के साथ 200 km+ का रेंज
585 किलो मीटर की रेंज से सबको दिवाना बनाने वाली कार Tata Curvv EV के जानें वेरिएंट और फीचर्स