Pulsar NS 125: एक बार फिर मार्केट में माहौल उठाने बजाज अपनी Pulsar NS 125 अपडेटेड फीचर्स और नई और जबर्दस्त पावर के साथ लॉन्च कर दिया है। इस बाइक ने लॉन्च होते ही अपना परचम लहरा भी शूरू कर दिया है। इस बाइक को बजाज ने टीवीएस की बाइक को तगड़ा टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Pulsar NS 125 फीचर्स
इस बाइक में बजाज ने नए डिजाईन वाला हेड लाईट, नए डिजाईन वाला टेल लाइट्स, फ्रंट टेलीस्कोपिक फ्रोक्स, रियर मोनो स्कोप, ABS चैनल, 12 लीटर का नए डिजाईन वाला फ्यूल टैंक, पीछे के टायर में 130 एमएम का रेयर ड्रम, आगे के टायर में 240 एमएम सिंगल फ्रंट डिस्क, प्रीमीटर फ्रेम, एयर कुल्ड AFI जैसे बेहतरीन सुविधाएं आपकों इस बाइक में मिलने वाली हैं। इस बाइक में आपकों तीन रंगों का विकल्प भी मिलता हैं फिरी ऑरेंज, पीटर ग्रे, ब्रंट रेड
Pulsar NS 200 इंजन
इस बाइक में बजाज ने अपनी 124.45cc सिंगल सिलेंडर 4 V इंजन को फीचर किया है। जिसके कारण ये बाइक 11.9 bhp का हॉर्स पावर और 11 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इस बाइक में आपकों 5 ट्रांसमिशन मिलते हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे हैं।
Pulsar NS 125 की कीमत
इस बाइक में आपकों एक ही वेरिएंट मार्केट में देखने को मिलता है जिसकी कीमत एक्स शोरूम 1.6 लाख रूपये हैं।
यह भी पढ़ें:-
Bullet को कड़ी टक्कर देने मार्केट पर में आ गई है Yamaha की Scorpio 225
धाकड़ फिचर्स के साथ R15 का घमंड तोड़ने आ गई हैं Pulsar RS 200
Yezdi Adventure की टाय-टाय फीस करने Kawasaki लेकर आ रही हैं Adventure बाइक Versys X-300
150 किलोमीटर की धांसू रेंज के साथ सभी Ola को मजा चखाने आ गई है TVS Iqube EV