Triumph Speed T4:- अगर आपको भी एक बहुत अच्छी फीचर्स, दमदार इंजन ओर आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ आने वाली बाइक की तलाश है। में आपके लिए एक ऐसी ही बाइक को लेकर आया हूं जिसका नाम Triumph Speed T4 हैं। साथ ही आप इस बाइक को एक बहुत अच्छे EMI प्लान के ले सकते है।
Triumph Speed T4 की कीमत
आगर आप भी ये बाइक को खरीदने का अगर मन बना रहे है। तो आपकी जानकारी के लिए में आपको बता दूं कि कंपनी ने इस बाइक की कीमत मार्केट में मात्र 2.17 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी है। जिसकी वजह से ये बाइक आप सभी की के बजट में बहुत आराम से आएगी।
Triumph Speed T4 की EMI फाइनेंस प्लान
अगर आप इस बाइक को एक बार में पैसे देके खरीदने में सक्षम भी है। तो आपको बता दे कि इसके लिए कंपनी ने इस बाइक में एक बहुत अच्छा EMI प्लान दे रही जिसकी वजह से आप इस बाइक को मात्र 17 हजार रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा। ओर बाकी के पैसे आप बाद में 9.7% ब्याज़ दर पर अगले तीन साल तक 7,695 रुपए की मंथली EMI दे सकते है।
Triumph Speed T4 की खूबियां
कम कीमत होने के बाद अगर आपको लग रहा है कि ये बाइक में आपको ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे तो आपको बता दे कि कंपनी ने इस बाइक के अच्छे प्रदर्शन के लिए इस बाइक में ऑल-एलईडी डिस्प्ले, एनालॉग-डिजिटल डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मैनुअल थ्रोटल बॉडी कंट्रोल, स्लिपर क्लच, 43 एमएम टेलीस्कोपिक फ़ोर्क, ड्यूल चैनल एबीएस, यूएसबी पोर्ट, और एलईडी लाइट्स जैसे शानदार फीचर्स शामिल है।
Triumph Speed T4 का पावर परफॉमेंस इंजन
कम कीमत, शानदार EMI प्लान और दमदार फीचर्स के साथ आप सभी कोई को इस बाइक में एक बहुत अच्छा इंजन भी मिलता है। जिसमें कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाली 398 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया है। जो कि 30.6 bhp का पावर और 36 न्यूटन मीटर का पिक टर्क जनरेट करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़े:-
2524 की मंथली ईएमआई पर आज ही घर मंगवाए Honda Activa 125 स्कूटर
55 Km की माइलेज और फ्यूचरिस्टिक डिजाईन लेकर इंडियन मार्केट में आ रही है Honda PCX 160 स्कूटर
80 की माइलेज और आधुनिक तकनीक के साथ आई न्यू Hero Super Splendor
2030 वाले फीचर्स के साथ होंडा लेकर आई नई Honda Activa 7G
13,999 की डाउन पेमेंट और आपके बजट में मंथली EMI पर मील रही हैं TVS Apache RTR 160 बाइक