Tata Curvv EV: टाटा ने सबके हैरान करते हुए इस कीमत पर अब की सबसे तगड़ी इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv को आज लॉन्च कर ही दिया। इस कार में आपकों अच्छी रेंज के साथ धांसू फीचर्स भी मिलती हैं। तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं इसके सभी डिटेल
Tata Curvv EV फीचर्स
इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार टाटा Curvv में आपकों सीधी लाइन में एलईडी हेड लाइट, हेलोजन टेल लैंप्स, वही इस कार के आगे में इसकी चार्जिंग पोर्ट है जो इलेक्ट्रिक पावर है, यह कार 70 kw CCS2 का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इन सब के अलावा इस कार में आपकों इलेक्ट्रिक ऑटो मैटिक क्लोज और ओपन के सिस्टम दिया गया हैं, 60:40 का स्प्लिट रेयर सीटबैक मिलता हैं, DRLs w / डायनेमिक इफेक्ट लाईट, पुश डोर हैंडल w/ लोकेटेड लाईट, आगे में दोनों वेंटीलेटेड सीट्स और ड्राइवर का सीट इलेक्ट्रिक ड्राइव सीट होगी, ब्लाइंड स्पोर्ट मॉनिटरिंग क्लस्टर, रिक्लाइन एडजस्टेबल रेयर सीट बैक जैसे फीचर्स आपकों इस इलैक्ट्रिक कार में मिलते वाला है।
Tata Curvv EV बैटरी
इसी कार में आपकों 55 kWh का बैटरी पैक मिलता हैं जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक कार आपकों 585 किलो मीटर की रेंज निकाल कर देती हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को टाटा ने महिंद्रा और हुंडई की इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के आ गई है।
Tata Curvv EV की कीमत
इस इलेक्ट्रिक कार में आपकों पांच अलग अलग वेरिएंट मिलते हैं Creative, Accomplished, Accomplished +S, Empowered +, Empowered +A जिनकी कीमत 17.49 लाख रूपये से लेकर 21.99 लाख रूपये तक जाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
ऑफ रोडिंग की पहली पसंद बनने इस 15 अगस्त को आ रही हैं महिंद्रा की Thar Roxx
शानदार रेंज और दमदार प्रदर्शन के साथ भारत में दाखिल होने जा रही है Maruti WagonR Electric
नए अवतार के साथ इन दोनों लॉन्च होने जा रही हैं Tata की CNG कार
BMW की एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में मचाने तहलका बहुत जल्द आ रही हैं, कीमत मात्र ?
किसानों के लिए खुशखबरी! आ गया Sonalika electric Tractor, खेती अब होगी और भी आसान और सस्ती!