Ranchi: भारतीय ऑटोमोबाइल के बाजार में परफॉर्मेंस सेंट्रिक कारें, टॉप एंड महंगी कारों का पर्याय बन गई हैं जिनमे पॉवरफुल इंजन और एयरोडायनेमिक डिजाइन देखने को मिल जाते है, हलाकि हुंडई, टाटा और महिंद्रा कम्पनिया ने बाजार के खास डिमांड पर अपनी कुछ किफायती कीमत पर परफॉर्मेंस सेंट्रिक कारों को पेश किया है।
भारत में हुंडई मोटर्स जो पहले से ही आई20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन के लिए जनि जाती है। हुंडई अपनी क्रेटा एन लाइन को पेश करने के लिए तैयार है, और साथ ही इस साल के अंत में वरना के स्पोर्टियर एन लाइन वर्जन आने की संभावना है। वही टाटा मोटर्स आने वाले कुछ महीनो में बेहतर परफॉर्मेंस वाले अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
1. टाटा अल्ट्रोज रेसर
Tata कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज रेसर को 2023 ऑटो एक्सपो और फिर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पेश किया। इसमें आपको एक पॉवरफुल 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 120bhp का पावर आउटपुट और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करने सक्षम मिल जाएगा। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वही इस करा का सीधा मुकाबला हुंडई i20 से होगा।
साथ ही इसमें आपको विभिन्न स्पोर्टी एलिमेंट्स जैसे बोनट पर रेसिंग स्ट्राइप्स, ब्लैक-आउट हेडलैंप, ब्लैक-आउट रूफ, ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील और खास रेसर बैज के साथ, अल्ट्रोज़ रेसर देखने को मिलेगी जिससे कार काफी आकर्षित लगती है। और इस्सके इंटरियर की बात करे तो इसमें नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक एयर प्यूरीफायर और 6 एयरबैग, रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग और अन्य कई प्रदर्शन-सेंट्रिक डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।
2. हुंडई क्रेटा एन लाइन
हुंडई क्रेटा एन लाइन में आपको खास डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे जो इसे स्टैंडर्ड क्रेटा से अलग करेंगे। इसमें एक यूनिक फ्रंट ग्रिल, पियानो ब्लैक फिनिश सराउंड के साथ हेडलैंप, फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम के साथ बड़े एयर इनलेट, एक अपडेटेड बम्पर, और नए डिजाइन किए गए 18-इंच के अलॉय व्हील्स भी शामिल देखने को मिल जाएंगे।इस कार में खास एग्जॉस्ट टिप्स के साथ साइड स्कर्ट और रियर बम्पर पर एन लाइन बैजिंग भी शामिल होगी। क्रेटा एन लाइन इंटीरियर में रेड एक्सेंट के साथ, खास एन लाइन बैजिंग और स्पोर्टी अपहोल्स्ट्री देखने को मिल जाएगी। साथ ही इसमें एक 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा.
3. हुंडई वरना एन लाइन
हुंडई वरना एन लाइन के भी भारत में आने की संभावना है, हालांकि अभी इसकी लॉन्च डेट और विशेष जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन यदि ये भारत के बाजार में आती है तो इसमें आपको 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
- Honda CL500 Scrambler: जल्द आएगी धांसू फीचर्स और इंजन पावर के साथ मार्केट में
- Hero XPulse 210: शानदार लुक, दमदार इंजन और कम बजट के साथ होगी जल्द लॉन्च
- Aprilia Tuono 457: में मिलेगा पावर का धमाका और शानदार फीचर्स का कॉम्बो
- 2025 bike in india: आइए देखें नए साल में किस बाइक का नया चेहरा मिलेगा हमे देखने!
- Dual Motor AWD सेटअप के साथ आयेगी Mahindra XUV 700 EV Photo Leak