MG Hector: MG ने अपनी बजट वाली लक्जरी कार MG Hector की कीमत में 3.40 लाख रूपये का भारी डिसकाउंट कर दिया है । इस कार को आप पहले से 3.40 लाख कम कीमत देकर अपने घर लेकर आ सकते हैं।
MG Hector Features
इस एसयूवी के फीचर्स को तरफ देखें तो आपको इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा सेंसर, रेन सेंसर ऑटो वाइपर, ABS के साथ EBD सिस्टम, 17.8 इंच का कलर डिजिटल MID इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26.5 इंच का इंफोमेंट सिस्टम के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रेयर एसी वेंट, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, स्टेयरिंग के पास क्रूज कंट्रोल, पावर इलेक्ट्रिक ओपन टेल गेट, पैरानोमिक सनरूफ के साथ मूड लाईट, एडजस्टेबल सीट्स, आर्म रेस्ट के साथ हेड रेस्ट फीचर, फूली एलईडी लाइट जैसे लाज़वाब फीचर्स आपकों इस MG की एसयूवी में देखने को मिलता हैं।
MG Hector Engine & Power
इस MG की एसयूवी MG Hector में आपकों 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन जिससे यह कार 145 PS का हॉर्स पावर के साथ 250 एनएम का टॉर्क पैदा करती हैं। जिससे यह एसयूवी 160 से 180 केएमपीएच की रफ्तार से सड़क को खाली करवा सकती हैं।
MG Hector Price
इस एसयूवी को आगर आप खरीदना चाहते हैं तो ये सबसे बेस्ट समय है इसे खरीदने का क्यूंकि इसमें अभी 3.40 लाख का भारी गिरावट आई है जिसके कारण से इसकी कीमत अभी एक्स-शोरुम 14.49 लाख रूपये हो गई है।
MG Hector Variants & Color Option
इस एसयूवी के MG ने अभी तक 9 वेरियंट को लॉन्च किया है MG Hector Style MT, Super MT, Super MT (+), Super MT (H), Smart CVT, Smart DCT, Sharp MT (+), Sharp CVT, Sharp DCT जिनमें आपकों 8 प्रिमियम कलर ऑप्शन मिलता हैं ग्लेज रेड के साथ ब्लैक रूफ, कैंडी व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ, स्टैरी ब्लैक, स्टैरी स्काई ब्लू, ग्लैज रेड, बरगंडी रेड, कैंडी व्हाइट, औरोर सिल्वर।
यह भी पढ़ें:-
मार्केट में लॉन्च होने जा रही हैं, 30 Kmpl के माइलेज के साथ न्यू Honda Elevate
7-सीटर मार्केट पे राज करने मार्केट में आई Skoda कंपनी की Skoda Kodiaq
550 km की धांसू रेंज के साथ मार्केट में एंट्री करेगी Maruti Suzuki eVX
Tata Curvv की सिट्टी-पिट्टी गुल करने मारूति ने लॉन्च किया Maruti Fronx