2025 Dodge Challenger: ये एक ऐसी कार है जो की 1970 के दशक से प्रेरित होके डिजाईन के साथ आधुनिक तकनीक का मिश्रण है और इसके साथ ही ये कार वो लोगों के लिए बहुत ही शानदार होगी जिनको क्लासिक मसल कार बहुत पसंद है।
Dodge Challenger की इंजन और प्रदर्शन
ये कार दो अलग-अलग पॉवरट्रेन ऑप्सन के साथ आने वाली है। इस कार की इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन की बात करे तो कंपनी ने इसमें 800-900 हॉर्सपावर का इंजन दिया है। जो की मात्र 2 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और इसके साथ ही ये कार हमे 900 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से दे देती है। और इसके साथ ही इस कार के गैसोलीन इंजन की बात करे तो कंपनी ने ये कार में 6.4L V8 इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की हमे 500-700 तक की हॉर्सपावर देती है और इसके साथ ही ये कार हमे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Dodge Challenger की डिजाइन
ये कार की डिजाइन की बात करे तो कंपनी ने ये कार की डिजाइन 1970 के दशक के Challenger से प्रेरित होकर बनाया है जो की दिखने में बहुत ही शानदार है। जिसमे कंपनी ने एक लंबा हुड, चौड़ा स्टांस और मस्कुलर बॉडी, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, 20-इंच के एलॉय व्हील और स्पोर्टी बंपर कार को आधुनिक लुक दिया है जो की दिखने में बहुत ही शानदार दिखती है।
Dodge Challenger की इंटीरियर
कंपनी ने ये कार का इंटीरियर आरामदायक और सुविधाओं से पूरा भर दिया है। कंपनी कार के लेदर सीटें, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही Apple CarPlay और Android Auto भी दिया है।
Dodge Challenger में मिलने वाला सुरक्षा
कंपनी ने ये कार के सेफ्टी पर भी पूरा धियान दिया है। जिसमे कंपनी ने स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर चेतावनी, अंधा स्थान निगरानी और अनुकूली क्रूज नियंत्रण जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए है।
Dodge Challenger की कीमत
अगर हम इस कार की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस कार की कीमत की अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन हमे कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की कंपनी इस कार की कीमत $50,000 एक्स-शोरूम तक रख सकती है।
Dodge Challenger की अतिरिक्त जानकारी
कंपनी ने कहा है की ये कार का उत्पादन 2024 के अंत में शुरू हो जाएगा। ये कार Dodge की “Never Lift” योजना का भी हिस्सा है, इस योजना के तहत 2024 तक और 7 इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च कर सकती है और इसके साथ ही ये कार “Muscle Car of the Future” के रूप में जाना जाता है।
- सस्ती हुई Hero Xtreme 160R, 60 की माइलेज और 130 की टॉप-स्पीड के साथ कीमत मात्र 16,000
- सेंसर Key फीचर्स के साथ मार्केट में दाखिल होने वाली है न्यू 2024 Yamaha RX 100 बाइक
- Bajaj Pulsar N150 को सालों बाद मिला अपडेट, कंपनी ने जोड़ दिए कई शानदार फीचर्स
- धांसू फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी Bajaj Discover 150, जाने इसकी खासियत
- अतरंगी डिजाइन के साथ इंडियन मार्केट में उतरी Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक