Honda SP 125:- एक ऐसा मोटरसाइकिल है जो स्टाइल, प्रदर्शन और आराम का एक आदर्श मिश्रण पेश करता है। यह मोटरसाइकिल अपने आकर्षक डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और आरामदायक सवारी के लिए जानी जाती है। यदि आप एक स्टाइलिश, तेज और आरामदायक मोटरसाइकिल की तलाश में हैं। तो आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
Honda SP 125 की कीमत
आज के समय में लोग हर इस्तेमाल के लिए इस बाइक को खरीदना पसंद कर रहे हैं बात अगर बाइक की कीमत की करी जाए तो भारतीय बाजार में उपलब्ध इस बाइक की कीमत मात्र 86 हजार रुपए से शुरू हो जाती है। जबकि टॉप मॉडल की कीमत 90,467 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
Honda SP 125 की धांसू EMI प्लान
इसके लिए आपको केवल ₹13,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी इसके बाद बैंक की ओर से आपको अगले 3 वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को हर महीने केवल 3000 रुपए की मंथली EMI राशि किसत के तौर पर जमा करनी होगी।
Honda SP 125 की दमदार इंजन प्रदर्शन
आपको इस पावरफुल बाइक में मिलने वाले पावरफुल परफॉर्मेंस के बारे में बताता हूं कंपनी के द्वारा इसमें 123.94 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर वाला इंजन का उपयोग किया गया है। यह इंजन 10.87 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 10.9 Ps की मैक्सिमम पावर पैदा करने में सक्षम है।
Honda SP 125 की दमदार माइलेज और कलर
अगर हम इस बाइक के लाजवाब माइलेज की बात करे तो ये बाइक हमे 1 लीटर पेट्रोल में 68 kmpl का माइलेज देती है। जिसकी वजह से ये बाइक माइलेज की किंग भी कहलाती है। और अगर इसके कलर की बात करे तो इसमें आपको ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल साइरेन ब्लू जैसे कलर दखने को मिलेगा।
Honda SP 125 की शानदार फीचर्स
Honda SP 125 मोटरसाइकिल का फ्रंट एंड एक एग्रेसिव हेडलाइट और एक स्पोर्टी फ्यूल टैंक के साथ आता है। जो इसे एक आक्रामक लुक देता है। साथ ही इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ओर ड्रम ब्रेक, जिटल ईसंतरुमेन्ट क्लासटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, अडोमीटर, ट्रिपमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, ईको इंडिकेटर, सिंगल सीट और आरामदायक सीट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है।
यह भी पढ़े:-
सिर्फ 28 हजार की कीमत पर Brand New Triumph Speed 400 को बनाए अपना घोड़ा
40 Kmpl की माइलेज और सुपर बाइक जैसा डिजाइन के साथ आई Zontes 350R बाइक
Classic 650 को टक्कर देने बावल पावर के साथ आ रही हैं BSA B65 Scrambler
24,000 की कीमत पर अपने घर लाएं एक नया मेहमान Honda CB350, जाने डीटेल
Harley Davidson X440 को उसकी औकात याद दिलाने आ रही हैं Updated Hero Mavrick 440 बाइक