5 automatic SUVs under Rs 10 lakh: हेलो फ्रेंड्स आज हम आपके लिए भारत की पांच ऐसी एसयूवी की जानकारी लेकर के आए हैं। जिसकी कीमत 10 लाख रूपये के करीब हैं और उसमे ऑटोमैटिक ड्राइव सिस्टम आता हैं। तो आइए जाने कौन कौन सी है वो इंडियन एसयूवी।
न्यू लॉन्च Nissan Magnite एसयूवी
10 लाख रूपये के भीतर आने वाली ऑटोमैटिक एसयूवी के लिस्ट पहले नम्बर पर Nissan की नई लॉन्च एसयूवी Nissan Magnite का नाम सामने आता हैं। जिसमें हमें लेवल 1 का ADAS फीचर्स मिलता हैं। जिससे यह एसयूवी ऑटोमैटिक ड्राइव कर लेती हैं। वही इस Nissan Magnite एसयूवी की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत केवल 5.99 लाख रूपये हैं।
न्यू 2024 Renault Kiger एसयूवी
10 लाख रूपये के अंदर आने वाली ऑटोमैटिक एसयूवी की लिस्ट में हमें दूसरे नम्बर पर Renault की न्यू एसयूवी Renault Kiger का नाम सामने आता हैं। इसमें भी हमें लेवल 1 का ADAS फीचर्स मिलता हैं। जिससे यह एसयूवी ऑटोमैटिक चल पाती हैं। इस Renault Kiger एसयूवी की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत 7.03 लाख रूपये हैं।
न्यू 2024 Tata Punch एसयूवी
10 लाख रूपये के अंदर आने वाली ऑटोमैटिक एसयूवी की सूची में हमें तीसरे नंबर पर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक Tata Punch का नाम देखने मिलता हैं। जिसमें हमें लेवल लेवल 2 का ADAS फीचर्स मिलता हैं। जिससे यह एसयूवी ऑटोमैटिक चल पाती हैं। इस न्यू 2024 Tata Punch की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत 7.59 लाख रूपये हैं।
न्यू मॉडल Hyundai Exter एसयूवी
10 लाख रूपये के भीतर इंडियन ऑटोमैटिक कार के लिस्ट में हमें चौथे नंबर पर Hyundai की शनदार एसयूवी Hyundai Exter का नाम देखने मिलता हैं। इस Hyundai Exter एसयूवी में हमें लेवल 1 का ADAS फीचर्स मिलता हैं। जिससे यह एसयूवी ऑटो मेटिक ड्राइव कर पाता हैं। इसके साथ ही इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 8.20 लाख रूपये हैं।
न्यू 2024 Maruti Suzuki Fronx एसयूवी
10 लाख रूपये की कीमत पर आने वाली ऑटोमैटिक एसयूवी की लिस्ट में हमें पांचवे नंबर पर Maruti Suzuki की सबसे आकर्षक एसयूवी में से एके Maruti Suzuki Fronx का नाम सामने आता हैं। जिसमें हमें लेवल 1 का ADAS फीचर्स मिलता हैं। जिससे यह एसयूवी ऑटोमैटिक चल पाती हैं। इस एसयूवी का एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 8.80 लाख रूपये हैं।
यह भी पढ़ें:-
लड़कों को दिवाना बनाने लॉन्च हुई न्यू Mercedes-AMG G 63 Facelift एसयूवी
Mahindra ने किसानों के लिए लॉन्च किया न्यू Arjun 605 DI MS V1 4WD ट्रैक्टर
150 cc सेगमेंट में जलवा जलाल कर रही Royal Enfield की Meteor 125 बाइक
XUV 700 के दिन खराब करने आत्धुनिक फीचर्स के साथ आ रही हैं Renault Austral
40 Kmpl का माइलेज और TFT डिजीटल डिस्प्ले के साथ आई न्यू KTM Duke 200