Toyota Corolla Cross Facelift: भारत में टोयोटा कंपनी की सबसे चहेता और बिकने वाली कार Toyota Fortuner है, और टोयोटा कंपनी अपनी इसी बिक्री को बरकार रखते हुवे अपनी बिक्री को बढ़ने क्व लिए भारतीय बाजार में अपनी Toyota Corolla Cross ले के आ रही है।
Toyota Corolla Cross भारत में आने वाली एक दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी होने वाली है, जो की लॉन्च के बाद भारत में बिक रही हुंडई, मारुती और टाटा जैसी कमपनीओ के कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देगी। तो चलिए जानते है Toyota Corolla Cross में क्या कुछ खास मिलने वाला है और कब तक इसे भारत में लॉन्च किया जायेगा।
Toyota Corolla Cross का लॉन्च
Toyota Corolla Cross भारत में टोयोटा की तरफ से आने वाली एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होने वाली है। अभी तक टोयोटा कंपनी या फिर ऑफिसियल की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं आयी है, उम्मीद है की Toyota Corolla Cross को भारत में इसी साल 2024 के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा।
Toyota Corolla Cross की कीमत
जैसा की आपको पता है की भारत में टोयोटा एक बाहरी कंपनी है जिसकी वजह से इस कंपनी की हर कार मेहेंगी ही होती है। अगर भारत में Toyota Corolla Cross को लॉन्च किया जाता है तो इसी कीमत 35 लाख से लेकर 42 लाख के बिच हो सकती है।
Toyota Corolla Cross के डिटेल्स
नाम | Toyota Corolla Cross |
लॉन्च | दिसंबर 2024 (Expected) |
कीमत | ₹35 Lakh To ₹42 Lakh(Estimated) |
इंजन | 1.8L Petrol Engine And Another 1.8L Hybrid Petrol Engine |
पावर | 138 bhp |
टार्क | 177 Nm |
फीचर्स | 10.1-inch infotainment system with wireless Apple CarPlay and Android Auto – Wireless charging pad (optional) – USB-C ports – Dual-zone automatic climate control – Improved Toyota Safety Sense 2.5 suite – New black and dark rose upholstery options |
Toyota Corolla Cross में मिलने वाला Engine
भारत में लोग अगर टोयोटा कंपनी की गाडी लेते है, तो उसका मुख्य कारन उनका इंजन ही है। टोयोटा की गाड़िओ में मिलने वाला इंजन बहुत की रेलिबल और मजबूत होता है, जिसकी वजह से इन गाड़िओ का परफॉरमेंस तो अच्छा होता ही है साथ में लम्बे समय और जाएदा किलोमीटर तक चल पाता है।
Toyota Corolla Cross में आपको 1.8 लीटर का पेट्रोल और 1.8 लीटर का hybride पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलने वाला है। जो की 140 bhp की पावर और 175 nm का टार्क पैदा करने में सक्षम होगा।
Toyota Corolla Cross का Design
Toyota Corolla Cross के डिज़ाइन की बात करें तो आपको इस कार में स्टाइलिश और अट्रैक्टिव डिज़ाइन के साथ एक कॉम्पैक्ट एसयूवी वाला लुक मिलने वाला है। इस कार के आगे में बड़ा सा ग्रिल, LED हेडलाइट्स, एलॉय व्हील्स, अपडेटेड टेललाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ मिलने वाला है।
Toyota Corolla Cross के Features
Toyota Corolla Cross भारत में साल 2024 के अंत या 2025 के शुरुवात में लॉन्च होगी, इसलिए इस कार में आपको नए ज़माने के हिसाब से सभी फुटुरिस्टिक और जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले है। इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेन्टीलेड सीट्स, लेन असिस्ट सिस्टम, ऑटो माटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे कई फीचर्स मिलने वाले है।
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च