जीवन में सकारात्मकता पर महिला हृदयस्पर्शी कविता: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जो कभी हमें हैरान करती हैं तो कभी परेशान कर देती हैं। वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की खूबसूरत कविता सुनाती नजर आ रही है। इस कविता को सुनकर आप भी मुस्कुराएंगे और खुद की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।
सबके चेहरे पर मुस्कान
IRAS ऑफिसर अनंत रूपनगुडी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें यूट्यूबर नायब मिधा लोगों को अपनी प्यारी सी कविता सुनाते नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान खिल जाती है. वीडियो में नायब की कविता ‘मुस्कुराओ’ सुनाने का अंदाज भी नेटिजंस के दिलों को छू रहा है. कविता की पंक्तियां कुछ इस प्रकार हैं, ‘मुस्कुराइए, आज कहीं हार गए हो तो, शायद किसी को उस जीत की आपसे ज्यादा जरूरत थी, मुस्कुराइए…। टूटना ही होगा.. मुस्कुराओ’।
नेटिज़न्स को बाग बाग से प्यार हो गया
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ ही देर में इस वीडियो पर 4 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोग वीडियो पर कमेंट कर नायब और उनकी शायरी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल सही।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘हां बस मुस्कुराना जरूरी है.’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘कितना खूबसूरत, वाकई लाजवाब.’