Ns400: बजाज कंपनी के द्वारा निर्मित Ns400 के मार्केट में लॉन्च होते ही हड़कंप मच गया ये बाइक के शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के सामने सभी बाइक्स ने टेके अपने घुटने और इसके साथ ही ये बाइक के फीचर्स को देख सब कोई इस बाइक को अपनी ड्रीम बाइक भी बना चुके है। तो चलिए देखते है इसेक शानदार फीचर्स।
Bajaj Ns400 Price
Bajaj Ns400 की अगर हम कीमत की बात करे तो कंपनी Bajaj Ns400 की कीमत मात्र 1.8 लाख रूपये रखने वाली है। जो की इस बाइक के शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के सामने कुछ भी नहीं है।
Bajaj Ns400 Features
Bajaj Ns400 में कंपनी ने LED हेडलैंप और टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), A-BS (असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम), स्लिपर क्लच, ड्युअल-चैनल ABS और 12V पावर सॉकेट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये बाइक बहुत शानदार प्रदर्शन करती है।
बाइक का नाम | Bajaj Ns400 |
Bajaj Ns400 Price | कीमत मात्र 1.8 लाख रूपये |
Bajaj Ns400 Features | ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), A-BS (असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम) |
Bajaj Ns400 Design | LED हेडलैंप और टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर |
Bajaj Ns400 Engine | 373.3cc का 4-स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड SOHC DTS-i इंजन |
Bajaj Ns400 Design
Bajaj Ns400 को शानदार और आकर्षक डिजाइन देने के लिए कंपनी ने इसमें LED हेडलैंप और टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे और बहुत से शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Bajaj Ns400 Engine
Bajaj Ns400 कंपनी ने इसमें 373.3cc का 4-स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड SOHC DTS-i इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इस बाइक को 37.3 PS की पावर और 36 Nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
Also Read: सारी इलेक्ट्रिक कारो को टक्कर देने आ रही है ‘MINI Countryman E’, देखने में बिलकुल स्टाइलिश और दमदार!
Also Read: Maruti Suzuki Jimny के बाद Maruti Suzuki Jimny Ev आ रहा है मार्केट में तहलका मचाने