नई हीरो करिज्मा: देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी Hero Motor Corp अपनी कम्यूटर बाइक के लिए जानी जाती है इनकी बाइक कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती है इसलिए लोग Royal Enfield से ज्यादा Hero को पसंद करते हैं अब कंपनी अपने स्पोर्ट्स को प्रमोट कर रही है करिश्मा नाम का नया मॉडल लाने को तैयार है बाइक, आ रही है खबर, जल्द ही भारत में लॉन्च होगी यह बाइक, बिल्कुल नए लुक और फीचर्स के साथ हो सकती है लॉन्च हाल ही में इससे जुड़ी कई खबरें लोगों के बीच आई हैं, जिसमें इसकी एंट्री काफी धमाकेदार होगी.
नई Hero Karizma XMR में 210cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने वाला है। परफॉर्मेंस के मामले में यह बाइक जबरदस्त होने वाली है। इस इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा, जिससे यह स्मूथ और तेज गति से चल सके। फिलहाल इसके पावर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इंजन 25 bhp से ज्यादा का पावर जेनरेट करने वाला है। इसे इस साल के अंत तक लाया जा सकता है। इसके पुराने मॉडल में ओरिजिनल हेडलाइंस के साथ स्पोर्टी फेयरिंग, 2 पीस सीट, डुअलटोन फ्यूल टैंक, नैरो टेल सेक्शन दिया गया था।
इसे अपकमिंग मॉडल में भी बरकरार रखा जा सकता है। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल स्टूडेंट कंसोल मिल सकता है। Hero Karizma XMR में हमें स्टाइलिश अलॉय व्हील्स के साथ दोनों चक्कों पर डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे. इसमें आपको हीरो का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन जबकि रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा।
आपको जानकर हैरानी होगी कि हीरो ने अपनी पहली करिश्मा को 2003 में लॉन्च किया था। इसके बाद 2006 में इसे अपग्रेड किया गया। यह अपने सेगमेंट में काफी दमदार बाइक थी और उस समय इसका मुकाबला Yamaha और Suzuki बाइक्स से होता था। इसकी सफलता को देखते हुए 2003 में Bajaj Auto ने अपनी Pulsar भी लॉन्च की. इसके बाद बजाज पल्सर सीरीज काफी हिट रही। लेकिन समय के साथ इसकी मांग घटती गई और हीरो ने 2019 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया।