Yamaha MT-07: हेलो फ्रेंड्स आज हम आपके लिए KTM और Kawasaki की बाइक की धज्जियां उड़ाने वाली बाइक न्यू 2024 Yamaha MT-07 की जानकारी लेकर के आए हैं। इस बाइक ने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया हैं। तो आइए जानें क्या खाश हैं इस न्यू 2024 Yamaha MT-07 बाइक में।
Yamaha MT-07 की कीमत हैं कीमत
Yamaha MT-07 की एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 7.20 लाख रूपये हैं। जिसका अगर आप प्रीमियम कलर ऑप्शन और भिन्न वैरिएंट को खरीदते हैं तो कीमत में तोड़ी बढ़ोतरी भी हो सकती हैं। इस बाइक की क़ीमत KTM और Kawasaki की बाइक्स से काफी कम हैं।
Yamaha MT-07 का शक्तिशाली इंजन
Yamaha MT-07 में हमें 690 cc CP2 ट्विन सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं। जिसके कारण यह Yamaha MT-07 बाइक जबर्दस्त पावर पैदा करती हैं। इसके साथ इस बाइक की टॉप स्पीड 200 किलो मीटर से प्लस की होने वाली हैं।
Yamaha MT-07 के जबर्दस्त फीचर्स
Yamaha MT-07 को यामाहा ने पहले ज्यादा जबर्दस्त और धांसू फीचर्स से लैस किया हैं। जिसमें हमें हादसों से बचने के लिए 4-पिस्टन रेडियल सिलिपर ब्रेक सिस्टम मिलता है। किसी भी प्रस्तिथि में चलने वाले कलर TFT डिजीटल डिस्प्ले मिलता है जिसमें हम टायर प्रेशर, माइलेज, टर्न इंडिकेटर, नेविगेशन सिस्टम, बाइक की स्पीड सब देखने मिलता हैं।
इसके अलावा इसमें Y-AMT गियर बॉक्स मिलता हैं जिसमें क्रूज कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया हैं। अलग अलग रास्तों पर बढ़िया तरीके से चलने के लिए तीन ड्राइविंग मोड्स मिलता हैं । इन सब के अलावा इसमें आपकों स्लीपर क्लच के साथ बीडी रेक्शनल क्विक सिफटर जैसे फीचर्स देखने मिलता हैं।
Yamaha MT-07 का रीयल माइलेज
Yamaha MT-07 एक स्पोर्ट्स बाइक हैं। जो हमें 20 से 23 किलो मीटर की माइलेज निकाल कर देती हैं।
Yamaha MT-07 का न्यू कॉलर ऑप्शन
Yamaha MT-07 को यामाहा ने और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए तीन प्रीमियम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया हैं। पहला आइस स्ट्रॉम दूसरा आइकॉन ब्लू और तीसरा टेक ब्लू देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:-
इस दीपावाली इन 350 cc सेगमेंट बाइक को बनाए अपना, क़ीमत केवल?
60kmpl माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ आई Hero Splendor Plus
इस दिवाली के अवसर पर एक नए लुक के साथ देखने को मिलेगी Yamaha MT 15
Range Rover को टक्कर देने वाली डिजाइन के साथ लॉन्च होगी Hyundai Creta Facelift
KTM की बिक्री गिराने मार्केट में उतरी Suzuki की GSX-8S बाइक, जानें डिटेल