Yamaha MT-15: Yamaha ने आज कल के नए नौजवानों में एक अलग ऊर्जा भरने के लिए अपनी न्यू बाइक Yamaha MT-15 को मार्केट में बावल मचाने के लिए लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक में आपको स्पोर्टी लुक के एक बेहतरीन पावर इंजन, जबर्दस्त फीचर्स के साथ बहुत कुछ मिलने वाला हैं तो चलिए दोस्तों आज जानें क्या बेस्ट हैं यह बाइक
Yamaha MT-15 की कीमत
Yamaha ने इस न्यू मॉडल Yamaha MT-15 को मार्केट में 1.4 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह बाइक इंडियन मार्केट में KTM Duke 200 और Suzuki Gixxer जैसी बाइक को टक्कर देगा।
Yamaha MT-15 के बावल फीचर्स
Yamaha की MT-15 में हमें राइस एलईडी टेल लाइट, फुल एलईडी हेड लाइट, सिंगल ABS चैनल, LCD डिजीटल डिस्प्ले, साइड स्टैंड सेंसर, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, कंफर्टेबल सीट, स्लीपर क्लच, चैन ड्राइव ट्रांसमिशन, 10 लीटर का फ्यूल टैंक, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रॉक और बैक में मोनोक्रूस शॉक सस्पेंशन जैसे बावल फीचर्स इस बाइक में मिलता हैं।
Yamaha MT-15 का इंजन पावर
इस बाइक को एक बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए Yamaha ने इसमें लिक्विड कोल्ड सिंगल सिलेंडर 155 cc पेट्रोल इंजन दिया है जिसकी वजह से यह बाइक 18.5 Ps का हॉर्स पावर के साथ 14 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती हैं जिससे यह बाइक 130 किलो मीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से सड़क को फाड़ते हुए दौड़ सकती हैं।
Yamaha MT-15 का माइलेज
यह दमदार सी दिखने वाली बाइक Yamaha MT-15 अपनी इंजन की हेल्प से 45 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल लेती हैं।
Yamaha MT-15 का कलर ऑप्शन
Yamaha की सबसे फेमस बाइक में से एक Yamaha MT-15 में हमें चार कलर ऑप्शन मिलता हैं: डार्क मैट ब्लू, मोटो जीपी एडिशन, मैटेलिक ब्लैक, आईसीई फ्ल्यू बर्मिलियन इस बाइक में एक और कलर ऑप्शन आपको जल्द मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें:-
दुनिया की सबसे एडवांस ईवी बाइक के रूप में लॉन्च हुईं Ultraviolette F77 MACH 2
युवकों एक नई उड़ान देने TVS ने लॉन्च किया TVS Apache RR 310
KTM को मार्केट से रफू चक्कर कराने आई न्यू TVS Apache RTR 310