Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा एक्सयूवी 3XO एक ऐसी एसयूवी जिसने अपनी सेगमेंट में आने वाली सभी एक्सयूवी कारों को जोरदार टक्कर देकर पहले स्थान पर बैठा हुआ हैं। इस एक्सयूवी में आपकों Creta जैसी कारों को मिनट में धूल चटाने जितनी पावर मिलती हैं। तो आईए जानते इस एक्सयूवी के बारे सभी कुछ
Mahindra XUV 3XO Features
इस XUV 3XO में आपकों 9 अलग-अलग वेरिएंट मिलता हैं जिसमें आपकों पैरानोमिक सनरूफ, स्टील के एलॉय व्हील, Bi हेलोजन प्रोजेक्टर हेड लैंप्स, एलईडी टेल लैंप्स, एलईडी DRL के साथ फ्रंट टर्न इंडिकेटर, सभी सीट पर एक पैसेंजर सीट बेल्ट, लेथरटेट सीट्स, रेयर AC वेंट, 26 सीएम का इंफोमेंट सिस्टम, ऑडियो कंट्रोल स्टेयरिंग, वायर लेस एंड्रॉयड के साथ वायर एप्पल कार पले, ऑनलाइन नेविगेशन, रेयर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेयर वाइपर के साथ वॉश सिस्टम, ईवी पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड सिस्टम, लेवल 2 ADAS जैसे लेटेस्ट XUV फीचर्स आपको इस महिंद्रा की एक्स्यूवी में मिलती हैं।
Mahindra XUV 3XO Price
महिंद्रा की इस एक्सयूवी की कीमत एक्स शोरूम 7.40 लाख रूपये से लेकर 14.99 लाख रूपये एक्स शोरूम तक पड़ती हैं।
Mahindra XUV 3XO Engine
इस एक्सयूवी में महिंद्रा ने अपनी तीन इंजन का ऑप्शन दिया जिसमे दो डीजल इंजन और एक पैट्रोल इंजन शामिल हैं। डीजल इंजन में आपकों 1498 cc 3 सिलेंडर इंजन और 1497 cc 3 सिलेंडर इंजन मिलता हैं। वही पैट्रोल में आपकों 1197 cc 3 सिलेंडर इंजन मिलता हैं। जो 129 bhp का हॉर्स पावर के साथ 235 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। जिससे इस एक्सयूवी हमे 23 से 27 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
स्पोर्टी लुक और 30 Kmpl की माईलेज लेकर Honda City की हवा निकालने आ गई हैं Hyundai Verna कार
Punch EV को कहिए बाय-बाय अब आ गई हैं 355 Km की धमाके दार रेंज के साथ Hyundai Inster EV कार
Bullet की नईया डुबाने आ गई Honda CB350 बाइक, कीमत हैं मात्र?
Royal Enfield Roadster 450 के दमदार डिजाइन और तूफानी एंट्री से भारत में जल्द मचेगा तहलका!