World TB Day: पिछले साल के मुकाबले इस साल डेढ़ गुना बढ़ सकते हैं टीबी के मरीज

0

जमशेदपुर9 मिनट पहले

  • लिंक की प्रतिलिपि करें
टीबी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है

टीबी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है

पूर्वी सिंहभूम में साल दर साल टीबी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस साल अब तक 1135 मरीज मिल चुके हैं। इसी रफ्तार से मरीज मिलते रहे तो एक साल में यह संख्या 8041 तक पहुंच जाएगी। 2022 में 5553 मरीज मिले थे। यानी पिछले साल की तुलना में टीबी के मरीज करीब डेढ़ गुना बढ़ जाएंगे।

वहीं, जिला क्षय रोग केंद्र में मरीजों का एक्सरे नहीं हो पा रहा है, क्योंकि एजेंसी से मशीन लगाने का अनुबंध 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त हो गया है. जांच की संख्या बढ़ने से मरीज बढ़े हैं। टीबी रोगियों के निदान के लिए एक्स-रे आवश्यक है।

स्वास्थ्य विभाग निजी केंद्रों से एमओयू करेगा, ताकि दूर-दराज के इलाकों में भी टीबी के मरीजों को एक्स-रे की सुविधा मिल सके। क्षय रोग केंद्र में भी मशीन लगाने के लिए एजेंसी की तलाश की जा रही है। फिलहाल मरीजों को एमजीएम, सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में जांच के लिए भेजा जा रहा है।

किस साल में कितने मरीज

वर्ष रोगी वृद्धि 2022 5553 34.71% 2021 4122 29.08% 2020 3176 25.06% 2019 3972 31.02%

टीबी मरीजों को मिलती है प्रोत्साहन राशि

जिला क्षय रोग विभाग की ओर से टीबी मरीजों को आने-जाने वाले व उनकी देखभाल करने वालों को पौष्टिक आहार से लेकर प्रोत्साहन राशि दी जाती है. वर्ष 2022-23 में टीबी मरीजों पर 36721775 रुपये खर्च किए गए। पौष्टिक आहार के लिए 15317000 रुपए दिए गए। वाहन व्यय के रूप में 432075 रुपये तथा अनुरक्षण कर्मियों को 24 लाख रुपये दिये गये.

और भी खबरें हैं…


हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए। 

यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More