Maruti Suzuki Dzire 2024 : भारतीय बाजार में मारुति की डिजायर को स्विफ्ट के लॉन्च होने के बाद लॉन्च किया जाएगा। अगर आपको भी ये कार खरीदनी है तो आप इस कार का इंतेजार कर सकते है। चलिए जानते है की इस बार कंपनी इस कार में क्या क्या बदलाव करेगी।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट का लॉन्च डेट करीब आ रहा है, इस कार के लेटेस्ट वर्जन को 2023 में जापान के एक मोबिलिटी शो में पेश किया गया था और साथ ही अब इस कार में कंपनी बहुत से बदलाव करने के बाद इसको भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी । नई स्विफ्ट के टेस्ट म्यूल को बहुत बार टेस्टिंग के दौरान सड़को पर देखा गया है और साथ ही आपको बता दे की इस कार के लॉन्च होने के बाद कंपनी न्यू डिजायर को भी लॉन्च करने वाली है। जिसको कुछ समय पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
Read Also:- New Hyundai Tucson आ रही है Harrier को धूल चटाने साथ ही MG Hector को भी करेगी मार्किट से बहार
इस कार के कैमोफ्लाज्ड टेस्ट यूनिट से व्हीकल की स्टाइलिंग का पता लगा पाना मुश्किल है। इस कार के स्पाइस शॉट्स को देखने से लगता है की ये पहले मॉडल से बहुत मिलता जुलता होने वाला है। जबकि ये कार नेक्स्ट-जेन स्विफ्ट वाले ही प्लेटफार्म पर बनने वाली है। इस कार के अगले टेललाइट्स डिजाईन के साथ इस कार के पिछला हिस्सा भी अपडेट नजर आ रहा है। इस कार के टेस्ट म्यूल में 16 इंच के ऑल-ब्लैक स्पोक अलॉय व्हील भी है। इस कार का फ्रंट न्यू स्विफ्ट के जैसी होने वाली है।
इस कार के आउटगोइंग मॉडल के तरह बूट में मैक्सिमम वॉल्यूम बनाने के लिए इसमें रियर बूट डिजाईन को फ्लैटिश रखा गया है। ये आने वाली कार में ओवरऑल डाइमेंशन के पहले मॉडल की तरह ही हो सकती है।
इस कार के इंजन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है। इस कार के मौजूदा मॉडल में 1.2-लीटर K12 डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो की 89 bhp और 113 NM का टॉर्क आसानी से जनरेट केर लेती है। इस कार में 1.2-लीटर Z-सीरीज़ इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Read Also:- विश्व की सबसे महँगी इलेक्ट्रिक कार देती है 635Km की रेंज देखे कीमत और फीचर्स
इस कार के फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है। मौजूदा मॉडल में 1.2-लीटर K12 डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो की 89 bhp और 113 NM का टॉर्क आसानी से जनरेट कर लेती है। इस कार में 1.2-लीटर Z-सीरीज़ इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। जो की नेक्स्ट-जेन स्विफ्ट के साथ डेब्यू कर सकती है।