फल मंगवाना भूली बेटी, पिता ने किया इमोशनल फनी पोस्ट
माता-पिता बच्चों की हर जरूरत में उनके साथ खड़े रहते हैं। ऐसे में जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो मां-बाप की उनसे उम्मीदें बढ़ जाती हैं और फिर हर मां-बाप की यही उम्मीद होती है कि जिस तरह उन्होंने अपने बच्चों की देखभाल की थी, वैसे ही बच्चे भी उनकी देखभाल करें, लेकिन कोई काम में व्यस्त है, कोई पढ़ाई में और भागदौड़ भरी जिंदगी में कई बार बच्चे न चाहते हुए भी माता-पिता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाते और फिर इमोशनल ड्रामा शुरू हो जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता ने अपनी बेटी की भूलने की बीमारी से परेशान होकर एक इमोशनल स्टेटस पोस्ट किया, आखिर क्या था पिता की पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन? आने लगा
- Advertisement -
दरअसल, हम आपको बताते हैं कि मामला क्या है। बेटी इंस्टामार्ट से फल मंगवाना भूल गई और पिता ने इस बात को दिल से लगा लिया। पिता ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर एक सैड स्टेटस डाला, जिसे उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस पर मजाक में पिता को दिलासा दे रहे हैं. स्विगी भी इसमें कूद पड़े, जिन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट से इमोशनल, लेकिन फनी कमेंट किया।
यहाँ पोस्ट देखें
- Advertisement -
बेटी ने ट्विटर पर किया पिता का स्टेटस
- Advertisement -
इस पोस्ट को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसमें एक फोटो पोस्ट की गई है और साथ में कैप्शन लिखा है, ‘पापा ने मुझसे कहा कि इंस्टामार्ट से फल मंगवाओ और मैं भूल गया। देखिए पिता की क्या स्थिति है। फोटो की बात करें तो फोटो पर लिखा है, ‘हम दुनिया से शिकायत क्यों करें साहब, हमारे अपने बच्चे हमारा साथ नहीं देते’. सिर्फ फल न मंगवाने से पापा इतने आहत हो गए हैं तो सोचिए कि बाकी दिनों में उन्होंने क्या किया होगा।
पापा ने इंटरनेट पर डाला फनी स्टेटस
पिता की बेटी को भी पिता का स्टेटस फनी लगा तो उसने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में देर नहीं लगाई. यूजर्स इस पोस्ट को देखकर हैरान हैं कि पापा कितने दिल को छू लेने वाले हैं। ज्यादातर लोग इस पोस्ट के कमेंट्स में हंसी के इमोजी भेज रहे हैं. स्विगी ने इमोशनल डाइव लगाते हुए कमेंट में एक फोटो भी पोस्ट की है, जिस पर लिखा है, ‘साह लेंगे थोड़ा सा’. उनके इस कमेंट पर लोग खूब हंस भी रहे हैं और हंस भी रहे हैं. बाप-बेटी स्टेटस वाले इस गेम का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया और अब इसकी काफी तारीफ भी हो रही है.