Yezdi Adventure एक Adventure बाइक के रूप में हुई लॉन्च, कीमत मात्र 2 लाख और फीचर्स जान कहेंगे WoW 

Yezdi Adventure

 Yezdi Adventure बुलेट को मुंह के बल पछाड़ते एक नए अपडेट, हैरतअंगेज पावर के साथ कमबैक कर चुकी हैं।

Yezdi Adventure मैं आपको 334 cc का इंजन मिलता है।

यह बाइक 31 Ps का हॉर्स पावर के साथ 36 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में मददगार हो पाती हैं। 

यह बाइक 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागा सकती हैं। 

इस ऑफ रोडिंग बाइक में आपकों रिवाइज्ड एग्जॉस्ट नोट के साथ बढ़ाया हुआ NVH मिलती है।

ABS, ऑफ रोडिंग टायर जैसे सुविधा इस बाइक में आपकों देखने को मिलता है। 

Yezdi Adventure की कीमत इंडिया में ऑन रोड 2 लाख 10 हजार से 2 लाख 20 हजार रुपये तक हो सकती है।

इस ऑफ रोडिंग बाइक में आपको एक लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती है।  

More Details

Mahindra Atom EV से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...