विलेन बाइक जैसा डिजाइन और गजब के पावर के साथ आ रही है Zontes S350

Zontes S350

Zontes ने इस नई बाइक में अपना 348cc bs6 का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन को शामिल किया हैं।

जिसकी सहायता से यह बाइक 38.2 बीएचपी की पावर और 32.8 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता हैं।

Zontes की 350 सेगमेंट बाइक इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 2,79,000 रूपये होने वाली हैं। 

एक लीटर पेट्रोल में आपको 35 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। 

इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 150 किलो मीटर प्रति घंटा का होने वाला हैं।

More Details

Zontes S350 से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...