Toyota Urban Cruiser Taisor को जानने के बाद नहीं आएगा कोई और कार  पसंद 

Toyota Urban Cruiser Taisor

Harley Davidson X440 ex-showroom price

Toyota Urban Cruiser Taisor को फूली एडवांस फीचर्स और मज़बूत सुरक्षा के साथ इन्डियन मार्केट में उतारा दिया है। 

इस कार का डिजाईन भी Toyota ने Suzuki Fronx के जैसा ही डिजाइन किया है। 

इस कार में Toyota ने जबर्दस्त फीचर्स का इस्तेमाल किया हैं जिसमे आपको एलईडी हेड लाइट के साथ एलईडी टेल लैंप्स मिलता हैं।

इस कार को फीचर्स के साथ पावर में भी नंबर वन बनाने के लिए Toyota ने इसमें अपनी कम्पनी का तीन इंजन का ऑप्शन को शामिल किया है  

 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 99 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 147 Nm का जोरदार टॉर्क पैदा करता है।

दूसरा 1.2 लीटर इंजन जो 89 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 113 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं।

आखरी इंजन आपको इसमें 1.2 लीटर (CNG) इंजन जो की 77 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं।  

Toyota Urban Cruiser Taisor एक सबसे बढ़िया ऑप्शन है जिसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र 7.7 लाख रूपये है।

More Details

Mahindra Atom EV से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...