Nexon EV और XUV300 EV का काल बनकर आ रही है मारुती सुजुकी की ये दमदार EV कार

Maruti Suzuki eVX

मारुती इलेक्ट्रिक कार के बढ़ते डिमांड को देखते हुए Maruti Suzuki eVX को आपके लिए लॉन्च करने वाली है।

कंपनी ने इस कार में हमारे लिए 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरा।

जिसमे पहली वेरिएंट में आपको 60 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिलने वाली है।

ये कार को एक बार चार्ज करने पर ये हमे 505 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलेगी।

ये कार की कीमत की बात करे तो ये कार हमे 22 लाख रूपये की स्टार्टिंग एक्स-शोरूम की कीमत में मिलेगी।

इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे एडवांस फीचर्स भी दिया गया है।

सकी लेटेस्ट तस्वीर के आधार पर eVX का लुक उसके कॉन्सेप्ट से थोड़ा अलग होगा।

कंपनी लागत बचाने के लिए eVX के फ्रंट और ग्रिल में पहले की कारो से मिलता जुलता ग्रिल लगा सकती है। 

More Details

इस कार से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...