लॉन्च हुई Tata की ये नई SUV इसके एडवांस फीचर्स और दमदार लुक्स ने बनाया सबको दीवाना

Tata Curvv

इस अपकमिंग SUV के ICE वर्जन में 1.5-लीटर, फोर-सिलेंडर, डीजल इंजन द्वारा ऑपरेट होगी।

बताया जा रहा है की कंपनी इस इंजन को TATA NEXON फेसलिफ्ट में भी इस्तेमाल कर रही है।

ये इंजन 113bhp का पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, इस इंजन में 6-स्पीड मैनुवल गियरबॉक्स मिलता है। 

इस कार की लम्बाई 4,308 mm, चौड़ाई 1,810 mm और इसकी ऊंचाई 1,630 mm है।

इसमें आपको कई कनेक्टेड फीचर्स के साथ बड़ी सनरूफ, मल्टी एयबैग्स और ADAS जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते है।

इस कार में आपको नयी टर्बो-पेट्रोल यूनिट, CNG पॉवरट्रेन या एक ईवी भी देखने को मिल सकती है।

टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक Curvv SUV को 2024 के छमाही तक लॉन्च करने का एलान किया है। 

Tata Curvv  का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, MG एस्टर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन ताइगुन और मारुति ग्रैंड विटारा से होगा।

More Details

Tata Curvv से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...