क्रेटा और XUV700 जैसे फीचर्स के साथ आ रही मारुती की ये नई कार

Maruti Swift 2024

Intro

ये कार अपने सेगमेंट में सबसे जायदा पसंद किया जाने वाला कार माना जाता है।

About

मारुति कंपनी ने इस कार को हैचबैक के मामले में सबसे दमदार इंजन वाला कार बनाया है।

Engine

प्रीमियम हैचबैक वाली मारुति स्विफ्ट में कंपनी ने 1197 सीसी का पावरफुल इंजन भी दिया है।

Mileage

इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो ये कार आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देता है।

Features

फीचर की बात करे तो इसमें क्रूज़ कंट्रोल, 7.0 इंच टचस्क्रीन, हाइट एडजस्टेबल सीट और एलईडी हेडलैंप्स मिलता है।

Features

EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स का भी इस कार में देखने को मिल जाता है।

Price

ये कार आपको 5.99 लाख रुपये से स्टार्ट होकर 9.03 लाख रुपये तक की कीमत तक जाता है।

Launch Date

मारुती सुजुकी की स्विफ्ट के इस मोडल की आने की सम्भावना 2024 के लास्ट तक की है। 

More Details

इस कार से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...