Porsche की ये इलेक्ट्रिक कार होने वाली है लॉन्च, मिलेगा लक्ज़री फीचर्स के साथ 613+ किलोमीटर का रेंज
Porsche Macan EV
पहली बार Porsche कंपनी Macan EV को भारत के बाजार में लॉन्च करने जा रही है।
इस कार को कंपनी ने दो ट्रिम्स में परसेंट किया है पहला मैकन 4 और दूसरा मैकन टर्बो है।
कंपनी ने Porsche Macan EV कार की स्टार्टिंग कीमत 1.65 करोड़ रुपये रखी है।
अगर हम इस कार की डिलीवरी की बात करे तो ये आपको साल के दूसरी छमाही तक मिल सकती है।
कंपनी ने इस एसयूवी में 95kWh की बैटरी लगाई है और इस कार की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर पर घंटा है।
इस कार में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग सिस्टम और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है।
Porsche Macan EV में कम्पनी ने चार स्टील स्ट्रिंग सस्पेंशन भी लगाए गए है।
साथ ही कंपनी ने Porsche Macan EV में मैकन टर्बो में 630bhp की पावर वाला इंजन लगाया है।
More Details
इस Car से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...
Swipe Up...