TVS Norton V4CR की कीमत सुनकर आपके दिमाग का उड़ जायेगा फ्यूज
TVS Norton V4CR
विदेशी मोटरसाइकिल बनाने वाले Norton कंपनी ने पहली बार अपनी सबसे पावरफुल नेकेड स्पोर्टबाइक को लॉन्च किया है।
यह फेमस कंपनी V4SV पर आधारित बाइक V4CR की सिर्फ 200 यूनिट्स बनाने की प्लानिंग कर रही है।
यह फेमस कंपनी Norton V4CR बाइक की कीमत £ 41,999 (लगभग 42.81 लाख रुपये) तक रखी गयी है।
यह Norton का अधिग्रहण भारतीय कंपनी TVS Motor (टीवीएस मोटर) ने साल 2020 में किया था।
इस मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए नॉर्टन के अपने 1200cc, 72-डिग्री V4 इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
LED की हेडलाइट और इसकी सीट के नीचे 15-लीटर का केवलर रीइंफोर्स्ड फ्यूल टैंक दिया गया है।
CEO डॉ रॉबर्ट हेन्शेल ने कहा की “नॉर्टन वी4सीआर त्रुटिहीन डिजाइन और जबरदस्त परफॉर्मेंस की एक शानदार प्रदर्शन कर रहा है।
इस मोटरसाइकिल में कीलेस इग्निशन और फुल-कलर 6 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जिससे की इसका लुक और खतरनाक हो जाता है।
More Details
TVS Norton V4CR से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...
Swipe Up...