Tata की इस एसयूवी के लिए पागल हुए जा रहे है ग्राहक, फीचर्स है Fortuner से भी अधिक  

Tata Safari

Tata ने सभी एसयूवी की हेकड़ी निकालने के लिए अपनी नई एसयूवी Tata Safari को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। 

Tata ने इस एसयूवी में जलवा जलाल कर देने वाले फीचर्स को इंस्टाल किया है। 

 जिसमे आपकों ऑटो एलईडी हेड लाइट, ऑटो एलईडी टेल लाइट, E स्टार्ट एंड ऑफ सिस्टम, TILT- टेलीस्कोपिक स्टेरिंग, जैसे फीचर्स मिलता है। 

इस एसयूवी की कीमत इंडिया में एक्स-शोरूम 22 से 27 लाख रुपये है।  

इस एसयूवी में टाटा ने Fortuner को उसकी औकात दिखाने के लिए 2.0 लीटर KYROTECH टर्बो डीजल इंजन को इंजेक्ट किया है। 

ससे यह एसयूवी 170 PS का हॉर्स पावर के साथ 350 NM का टॉर्क पैदा करती हैं। 

वही यह एसयूवी अपनी पावर से 180 Kmph की रफ्तार से भाग सकती हैं।

इस एसयूवी को आगर आपको किसी रंग में पसंद नही आता है तो टाटा ने उसका जुगाड़ा लगाने के लिए इसमें आपको 6 प्रिमियम कलर ऑप्शन दिया है। 

More Details

Mahindra Atom EV से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...