नए डिजाइन और बवाल पावर के साथ लॉन्च हुई न्यू Fortuner Legender

Fortuner Legender

 Toyota ने भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जानें वाली एसयूवी Toyota Fortuner Lagender का ऑटोमैटिक वर्जन 

Fortuner Legender 4 WD टॉप मॉडल को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। 

Toyota ने इस एसयूवी में फ्रंट में पहले की तरह ही स्पोर्टी डिजाइन, रिवाइस्ड बंपर जैसे फीचर्स को शामिल किया है। 

इस एसयूवी में आपको 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन देखने को  मिलता हैं।

जिससे यह एसयूवी 205 PS का हॉर्स पावर के साथ 500 NM का टॉर्क जेनरेट करती हैं। 

इस एसयूवी की इंडिया में एक्स-शोरुम क़ीमत 43 लाख से लेकर 46.49 लाख रूपये तक जाती हैं। 

इसका कारण यह है की यह एसयूवी एक जापानी कंपनी के द्वारा निर्मित है  

इसी कारण से जब इसे इंपोर्ट किया जाता जिसके टैक्स के कारण इसकी कीमतों में दोगुनी बढ़ोतरी हो जाती हैं।

More Details

Mahindra Atom EV से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...