मात्र इतने कीमत पर खरीदें अपनी लाइफ की पहली बाइक  

Harley Davidson X440

Harley Davidson X440 ex-showroom price

अगर इन दिनों आप भी अपनी लाइफ की पहली  बाइक लेने का विचार कर रहे हैं तो अपके लिए ये एक बेहद खाश समय हैं  

क्यूंकि अभी ही Harley Davidson ने अपनी बाइक Harley Davidson X440 पर भरी डिस्काउट दिया है। 

इस बाइक को एक जोरदार बाइक का नाम दिलाने के लिए Harley Davidson की और से इसमें एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है।

इस बाइक को एक एडवांस लुक देने के लिए Harley Davidson ने इसमें हेड लाइट ग्रिल, इंजन गार्ड जैसे एक्सेसरीज को शामिल किया गया है। 

इस बाइक में Harley Davidson ने अपनी एयर और ऑयल कोल्ड 440 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया है।

जिसके कारण से यह बाइक 27 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 38 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती हैं।  

वही अगर हम इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 140 Kmph की हैं।

कंपानी ने इसकी क़ीमत पर गिरावट कर 1.98 लाख रूपये निर्धारित कर दिया है । 

More Details

Mahindra Atom EV से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...