आ रही है मारुती की नई EV कार, कई बड़े खिलाड़ियों को करेगा मार्केट से बहार
Maruti Suzuki eVX
भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा सेलिंग कंपनी मारुति सुजुकी अब इस साल में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी की ये कार ADAS के साथ आने वाली है, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाईन में बहुत ज्यादा धियान दिया है।
इस कार के लॉन्च होते ही मारुती कंपनी भी इलेक्टिक फोर-व्हीलर ब्रांड्स की फेहरिस्त में शामिल हो जायगी।
मारूति द्वारा कहा जा रहा है की ये कार को 2024 के आखिर तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
टोयोटा भी अब मारुति eVX के जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने का तैयारी कर रहा है।
इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे एडवांस फीचर्स भी दिया गया है।
सकी लेटेस्ट तस्वीर के आधार पर eVX का लुक उसके कॉन्सेप्ट से थोड़ा अलग होगा।
कंपनी लागत बचाने के लिए eVX के फ्रंट और ग्रिल में पहले की कारो से मिलता जुलता ग्रिल लगा सकती है।
More Details
इस कार से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...
Swipe Up...