क्या अब सच में Ather Rizta की कीमत में आ सकती है हज़ारों की बढ़ोतरी, जाने सच  

Ather Rizta

Ather Rizta

Ather ने अपनी स्कूटर की कीमत को 1 जनवरी से बढ़ने का निर्णय लिया हैं। 

रिजता के मार्केट में अभी पुरे तीन वैरिएंट उपलब्ध हैं। 

जिसकी कीमत S वैरिएंट में 8,000 Z वैरिएंट में 10,000 और दूसरा Z वैरिएंट में 15,000 तक की बढ़ोतरी हो सकती हैं। 

 S वैरिएंट 97 हजार का आता था और अब आपको 1 लाख 5 हजार का पड़ेगा।

Z वैरिएंट 1 लाख 12 हजार रूपये से बढ़कर 1 लाख 22 हजार 545 रूपये , दूसरा Z वैरिएंट 1 लाख 28 हजार से बढ़कर 1 लाख 43 हजार 750 रूपये हो जाएगा। 

More Details

Ather Rizta या किसी अन्य कार या बाइक की डिटेल जानकारी के लिए हमारे Whatsapp Channel से अवश्य जुड़े।