Hyundai Ioniq 7 जल्द देने वाली है दस्तक लॉन्च डेट आया सामने, देखे फीचर्स और डिज़ाइन

Hyundai Ioniq 7

डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दाम को देखते हुवे हर कोई अब इलेक्ट्रिक कारों को खरीदना जाएदा पसंद करने लगे है।

Hyundai Ioniq 7 एक पूर्ण इलेक्ट्रिक कार होगी, जो की भारत में 2024 के अंत या 2025 के शुरुवात में लॉन्च हो सकती है। 

Hyundai Ioniq 7 की कीमत का अंदाजा लगाया जाये तो आपको ये कार 90 लाख से 1 करोड़ तक के बिच में मिल सकती है। 

Hyundai Ioniq 7 के इंटीरियर में सभी लक्ज़री फीचर्स के साथ-साथ बढ़िया कम्फर्ट भी देखने को मिल सकता है।

ये कार बहार से बिलकुल नयी फ्यूचरेस्टिक कार की तरह दिखेगी, जिसमे आगे ग्रिल और हेडलाइट का सेटअप होगा।

Hyundai Ioniq 7 में आपको 100 किलोवाट का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है।

Hyundai Ioniq 7 को एक बार चार्ज करने पर 400 से 430 किलोमीटर का रेंज देकने को मिल सकता है।

इस कार में आपको सभी लक्ज़री फीचर्स मिल जायेगे साथ ही ऑटो/सेल्फ ड्राइव का भी फीचर हो सकता है।

More Details

इस Car से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...