Tata Altroz का माइलेज देख अच्छे-अच्छे धुरंधरों का छूटा पसीना
Tata Altroz
टाटा मोटर्स की एक लोकप्रिय कार है Tata Altroz SUV, जिसके शानदार फीचर्स और दमदार लुक को भी ग्राहक बहुत पसंद कर रहे है।
Tata Altroz SUV की फीचर्स की बात करे तो आज के युग के कई SUV से आगे है। इस कार में आपको आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है
Tata Altroz में आपको परफेक्ट व स्मूथ राइड के लिए पॉवरफुल इंजन मिल जाता है, जिसमे आपको 3 इंजन का ऑप्शन मिलेगा
आपको पेट्रोल इंजन में 19.33 किलोमीटर प्रति लिटिर, और वही सीएनजी इंजन में 26.2 किलोमीटर प्रति ग्राम तक माइलेज देती है।
Tata Mottors की गाड़िया सेफ्टी के मामले में भी काफी लोकप्रियता हासिल की है, इस प्रकार से आपको Tata Altroz में भी सेफ्टी देखने मिल रही है।
इसमें आपको सेफ्टी के तौर पर 2 एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर), चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
ये कार आपको 6.60 लाख रुपये से 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक के कीमत के साथ मार्केट में मिल जाएगा
इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत लगभग 7.55 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक कीमत में मिल जाएगा।
More Details
इस कार से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...
Swipe Up...