Honda CB350 के लॉन्च से परेशान हुआ रॉयल एनफील्ड, जाने क्या है पूरा माजरा
Honda CB350
होंडा की ये बाइक के आते ही भारतीय बाजार में तहलका मच जाएगा।
ये बाइक में कंपनी ने बहुत से एडवांस फीचर्स को भी ऐड किया है
होंडा कंपनी ने CB350 के इंजन में 348.36CC का सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया है
इस बाइक में राउंड एलईडी हेडलैंप एलईडी विंकर्स, एलईडी टेल लैंप, स्प्लिट सीट विकल्प जैसे फीचर्स दिए गए है
इस बाइक में स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क, कंट्रोल, ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ डुअल चेन जैसे बहुत से एडवांस फीचर्स दिये है
होंडा कंपनी इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है
होंडा ने इसके बेस मॉडल होंडा CB350 की कीमत 1,99,900 रूपये और डीलक्स प्रो की कीमत 2,17,800 रुपये रखा है
होंडा CB350 अपने सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 और हंटर 350 को टक्कर देने वाली है
More Details
इस बाइक से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...
Swipe Up...