नई Tata Safari Dark Edition आएगी और भी ओवरलोडेड फीचर्स के साथ
Tata Safari
टाटा ने अपनी Safari Dark Edition वेरिएंट को भी पेश कर दिया है।
इस नई कार में अब और बहुत से शानदार फीचर्स और लक्ज़री लुक भी देखने को मिलने वाला है।
अगर इस कार के एक्सटेरियर की बात करे तो ये हमे ब्लैक कलर में देखने को मिलने वाला है।
इस कार के बाहर की तरफ हेडलाइट्स और लाल ब्रेक कैलिपर्स मिलने वाला है।
इस कार का एक्सटेरियर ब्लैक में है और इसका इंटीरियर रेड कलर में है।
और साथ ही इस कार के डेशबोर्ड पर आपको लाल कलर का डिजाईन देखने को मिल जायगा।
इस कार की इंजन की बात करे तो इस कार में हमे 2-लीटर का डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
ये कार भारतीय बाजार में कुछ महीनो में आने वाली है और साथ ही ये कार की कीमत 26.99 लाख रूपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है।
इस कार से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...
Swipe Up...