Renault Kwid पर बवाल ऑफर मात्र 4.5 लाख में इसे बनाये अपना
Renault Kwid
इस दमदार कार का नाम रेनो क्विड (Renault Kwid) है, यह कार हैचबैक सेगमेंट में काफी ज्यादा लोकप्रिय मानी जाती है।
इसमें लगे इंजन की क्षमता लगभग 5500 आरपीएम पर 67.06 bhp का अधिकतम पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की छमता रखता है।
यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह कार 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI द्वारा सर्टिफाइड माईलेज भी ऑफर करती है।
कंपनी ने रेनो क्विड (Renault Kwid) को लगभग 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये की कीमत पर मार्केट में पेश कर दिया है।
इस कार के 2016 मॉडल की बिक्री ऑनलाइन Carwale वेबसाइट पर हो रही है।
यह कार बेहतर कंडीशन में है और अब तक मात्र 46,000 किलोमीटर तक चली हुई है।
इसे खरीदना चाहते है तो आप 2019 मॉडल रेनो क्विड (Renault Kwid) हैचबैक को Carwale वेबसाइट में जेक अच्छी कीमत पे खरीद सकते हैं।
यह कार 30,000 किलोमीटर चली है और यहाँ इस कार की कीमत मात्र 4.5 लाख रुपये में हो रही है।
More Details
इस कार से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...
Swipe Up...