हीरो ने सबको चौकाया अपनी नई Hero Mavrick 440 से, देखे फोटोज और जाने इसके फीचर्स

Hero Mavrick 440

हाल ही में हीरो ने अपनी Hero Mavrick 440 को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Hero Mavrick 440 में आपको सिंगल सिलेंडर 440cc का इंजन देखने को मिल जाता है.

ये बाइक स्टील फ्रेम पर बनाया गया है, जिसकी वजह से इस बाइक की स्पीड भी ठीक है। 

Hero Mavrick 440 में आपको डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, स्टाइलिश फ्यूल टैंक, एलइडी हेडलाइट, ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स मिल जाते है।

Hero Mavrick 440 के रंग विकल्प की बात करें, तो आपको 5 अलग-अलग रंग विकल्प देखने को मिल जाते है।

Hero Mavrick 440 की कीमतों का खुलासा अभी तक तो नहीं हुवा है, लेकिन उम्मीद है की बहुत जल्द हो जाएगी।

Hero Mavrick 440 के लॉन्च के बाद इसकी टक्कर रॉयल एनफील्ड 350 और हार्ले डेविडसन एक्स400 जैसे बाइक से होगा। 

इस बाइक के शुरुवाती कीमत का अंदाजा लगाया गया है की ये 2 लाख तक लॉन्च हो सकती है।

More Details

इस Bike से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...