Duke को उसकी नानी याद दिलाने भारत में आ चुकी है Yamaha की MT-09  

Yamaha MT-09

इस  बाइक को यामाहा ने आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन, फीचर्स से लैस किया है। 

Yamaha MT-09 में आपकों 890cc का लिक्विड कूल्ड 3 सिलेंडर इंजन मिलता है।  

जिसकी हेल्प से यह बाइक 118 ps की हॉर्स पावर के साथ 98 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम हैं। 

इस बाइक की टॉप स्पीड 193 किलोमीटर प्रति घंटे की हैं।  

Yamaha की लेटेस्ट बाइक MT-09 में आपको सेमी ऑटोमेटिक सिस्टम मिलता है। 

Yamaha MT-09 की कीमत ऑन रोड लगभग 12 लाख रूपये होने वाला है।

यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 18.5 किलोमीटर तक चाल पाती हैं। 

KTM की ड्यूक को तगड़ा टक्कर देने यामाहा की एमटी-09 बहुत जल्द एंट्री लेने वाली हैं। 

More Details

Suzuki GR86 से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...