Citroen ने लॉन्च किया अपना नया C3 Aircross AT, परेशान कर सकती है Ertiga जैसे गाड़ियों को

Citroen C3 Aircross AT

Citroen कंपनी ने आटोमेटिक लवर्स के लिए अपनी Citroen C3 Aircross AT को लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने Citroen C3 Aircross AT को 3 अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है।

अगर कीमत की बात करें तो इसके AT वेरिएंट की कीमत 12.85 लाख रुपये।

मैक्स 5-सीटर AT वेरिएंट की कीमत 13.50 लाख रुपये और मैक्स 7-सीटर AT वेरिएंट की कीमत 13.85 लाख रुपये रखी गई है।

कंपनी ने अपनी Citroen C3 Aircross AT की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है।

Citroen C3 Aircross AT के ऑटोमैटिक वेरिएंट में आपको 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है।

जो की 109bhp का अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

शार्क फिन एंटीना, फ्रंट फॉग लैंप, रियरव्यू कैमरा, वॉशर के साथ रियर वाइपर, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील.

Features

More Details

Citroen C3 Aircross AT से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...