Citroen Basalt ने फीचर्स और माइलेज के दम पर टाटा की उड़ाई रातों की नींद 

Citroen Basalt

अगर आप भी यह सोच रहे हैं की Tata की नई कार Curvv को टक्कर देने वाला मार्केट अभी तक कोई भी नहीं आया है। 

तो आप गलत है क्योंकि Citroen  Basaltने हाल ही में कर्व से आधी कीमत पर उससे अधिक फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री ले चुका है।

यह कार इंडिया में एक्स शोरूम मात्र 7.99 लाख रूपये से शुरू होकर 12.99 लाख रूपये तक होती हैं।

Citroen ने इस कार को सबसे बेस्ट बनाने के लिए इस कार में बेहतरीन फीचर्स को इंस्टाल किया है जिसमे आपकों

एक कुपे डिजाईन सिग्नेचर टू साल्ट ग्रिल, फूली एलईडी हेड लाइट, एलईडी Y शेप वाली डीआलएलएस पैटर्न, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसा फीचर्स मिलता है। 

इस कार के मार्केट में अभी तक Citroen ने तीन वेरिएंट को लॉन्च किया है Citroen Basalt You, Citroen Basalt Plus, Citroen Basalt Max 

इस कार में Citroen ने दो पावर फुल इंजन का ऑप्शन दिया है 1.2 लीटर पेट्रोल जिससे यह कार 84 Ps के पावर के साथ 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है। 

वही दूसरा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जिससे यह कार 115 Ps का हॉर्स पावर और 190 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। 

More Details

Mahindra Atom EV से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...